युवा कौशल दिवस मनाई जाने का फैसला लिया गया है,  सचिव मो यूनुस

युवा कौशल दिवस मनाई जाने का फैसला लिया गया है, सचिव मो यूनुस


 शाह अज़ीमबाद वेलफेयर एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक पूर्व पार्षद व संरक्षक मो जावेद की अध्यक्षता मे हुई जिसमे ट्रस्ट की ओर से युवा कौशल दिवस मनाई जाने का फैसला लिया गया है, सचिव मो यूनुस ने बताया की कौशल प्राप्त छात्र और छात्राओ को प्रमाण पत्र व मैडल से नवाज़ा जायेगा,

इस कार्यक्रम मे आप को उद्धघाटन कर्ता बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्या नन्द विकल, मुख्य अतिथि के रूप मेशशि भूषण प्रसाद सिंह जिला न्यायधीश 

पटना श्रीमती गुंजन सिंह अनुमानदालाधिकारी पटना सिटी, विशिष्ट अतिथि  हज़रत सय्यद शाह शामिमुद्दीन मुनाएमी, सज्जदानंशीन मितान घाट, बिहार शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आज़ाद, प्रसिद्ध चिकित्सक व पूर्व अधीक्षक पी. एम. सी. एच. डॉ विमल कारक, और महा प्रबंधक बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन श्री वीरेंद्र कुमार होंगे  तथा समाज के कई वरीय समाजसेवी की उपस्थिति रहे गी.

बैठक मे मो अनवर, मो अंजुम आलम, मो नौशाद, फ़िरोज़, सादिक, अफरीदी, समीर परवीन आरा, मिलन पासवान, शहज़ाद, शबनम, रुखसार, रूही परवीन सोहैल आदि मौजूद थे!

0 Response to "युवा कौशल दिवस मनाई जाने का फैसला लिया गया है, सचिव मो यूनुस "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article