
सिर्फ मुसलमान के साथ ही क्यों हो रहा है। हर जगह पर हमें टारगेट बना कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसका कारण यह है कि हम अल्पसंख्यक हैं डॉ. एम एजाज अली पूर्व राज्यसभा सांसद
सिर्फ मुसलमान के साथ ही क्यों हो रहा है। हर जगह पर हमें टारगेट बना कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसका कारण यह है कि हम अल्पसंख्यक हैं
डॉ. एम एजाज अली पूर्व राज्यसभा सांसद
कराय परसुराय इमामिया मस्जिद, मदरसा फ्लाहुल मुसलमीन में जुमा के नमाज के बाद लोगों से रूबरू होकर तहफ्फुज ए मुआशरा कॉन्फ्रेंस से मुताल्लिक अपनी बात को रखा उन्होंने कहा कि आज हम मुसलमान के साथ तीन मुख्य समस्या तालीम, तिजारत और तहफ्फुज का मामला है आने वाले लोकसभा चुनाव में हम उन्होंने अपना नुमाईदे चुनने का काम करेंगे जो हमारी तीनों मांगो को पुरी करने का काम करेगा। आज तक वोट के नाम पर मौखिक रूप से हमें हिफाजत देने की बात सब पार्टी करती रही है लेकिन कानूनी तौर पर आज तक हमें दलितों के तरह अधिकार नहीं दिया गया। जबकि हमारे हालात दलितों से भी बदतर है पंचर बनाने से लेकर कफन सीकर अपना पेट पालने का काम तो कर लेते हैं लेकिन हम कही पर भी सुरक्षित नहीं है आए दिन मॉब लीचिंग का मामला
सिर्फ मुसलमान के साथ ही क्यों हो रहा है। हर जगह पर हमें टारगेट बना कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसका कारण यह है कि हम अल्पसंख्यक हैं
मुसलमान को संबिधान ने कोई ऐसा अधिकार नहीं दिया है जो हमारी हिफाजत कर सके
उन्होंने कहा कि आज हम मुसलमान के साथ तीन मुख्य समस्या तालीम, तिजारत और तहफ्फुज का मामला है
उन्होने ने लोगों से गुजारिश किया है जब भी इससे मुतल्लिक सम्मेलन बुलाया जाए आप लोग जरूर आने का काम करें
0 Response to " सिर्फ मुसलमान के साथ ही क्यों हो रहा है। हर जगह पर हमें टारगेट बना कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसका कारण यह है कि हम अल्पसंख्यक हैं डॉ. एम एजाज अली पूर्व राज्यसभा सांसद"
एक टिप्पणी भेजें