रेल पुलिस पटना द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म से मोबाईल चोरी, चैन स्नेचर अटैची लिफ्टर चैन कटर बैग कटर, आदि अपराधियों को पकड़ा गया
दिनांक:- 07.07.23
रेल पुलिस पटना द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म से मोबाईल चोरी, चैन स्नेचर अटैची लिफ्टर चैन कटर बैग कटर, आदि अपराधियों को पकड़ने हेतु "OPERATION CLEAN" दिनांक- 11.06.23 से चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक 06.07.23 को फरक्का एक्स्प्रेस में विशेष टीम के स्कोर्ट पार्टी के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति द्वारा अपना जान सलाम शेख - 23 वर्ष पे० मोजाहर शेख साउ-दक्षणी देवान वेला सुलतानगंज वार्ड नं0-01 थाना कलिया चौक, जिला-मालदा पं० बंगाल बताया। तलाशी के क्रम में व्यक्ति के बदन पर खास किस्म का जैकेट पहवा हुआ पाया गया। उस जैकेट के अन्दर कुल 34 स्कीन टन मोबाइल बरामद किया गया। पूस्तार में इसके द्वारा बताया गया कि सभी छोरी का मोबाईल है इसे पं० पंगाल ले जा रहे है। तत्क्षण रेल पुलिस उपाधीक्षक मु० के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वार पकाये अभियुक्त सलाम के निशानदेही के आधार पर राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन पर लगे सी०सी०टी०वी० कैमरा एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर पटना स्थित एक होटल से 08 और लोगो को पकड़ा गया इस प्रकार कुल गिरफ्तार 07 अभियुक्त एवं ये 02 विधि-विराम पाल के पास से कुल 55 एप स्फीन गोबाईल एवं 01 निपैट मोबाईल कुल 56 मोबाईल बरामद किया गया। इस संबंध में कांड दर्ज कर अस्तर कार्यवाई की जा रही है।
अपराध शैली:- इस रोह का सरगना अमन चौधरी, सन्नी कुमार एवं श्रवण कुमार है। सलाम शेख Carrier एवं चोरी
काम करता है। पूरा गैंग साहेबगंज (झारखंड) का है। गैंग के द्वारा पटना के होटलो में रहकर रेलवे स्टेशन / मार्केट एवं
भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाकर मोबाईल चोरी किया जाता है। एवं एक जगह होटल में इकट्ठा कर रिसिवर सलाम शेख
को बुलाकर दिया जाता है। इस गैंग के सरगना द्वारा विशेष रूप से छोट-छोटे बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है एवं चोरी
करवाया जाता है। जिनको ये सभी अपने भाषा में कारीगर बुलाते है। कारीगर के द्वारा मोबाईल को तुरंत ही नजदीक पे
खड़े (Helper) को दे दिया जाता है। ताकि तलाशी अगर ली जाए तो कारीगर पकड़ में जा आये। वर्तमान कांड के अभियुक्त
आलोक कुमार ही Helper का काम करता था जो 10 से 15 मोबाईल ई होने पर तुरंत उस मोबाईल को अपने
BOSS /मलिक को दे दिया जाता है BOSS / मालिक वर्तमान कांड में सरगना अमन चैधरी, सन्नी कुमार एवं श्रवण कुमार इस
काम के लिए Helper आलोक कुमार को 15000 / रूपये मासिक वेतन के रूप में दिया जाता है। BOSS / मालिक के पास 30 में
35 मोबाईल इकट्ठा हो जाने पर रिसिवर सलाम शेख को बुलाकर तीन से चार हजार रूपये में प्रति मोबाईल बेचा जाता है।
रिसियर द्वारा उक्त मोबाइलों को पं० बंगाल ले जाकर पांच से दस हजार में बेच दिया जाता है। इस प्रकार मोबाईल चोरी
करने वाले एक बड़े अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफा हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तो में से एक अभियुक्त अमन चौधरी
जिसका अपराधिक इतिहास भी रहा है जो रेल थाना पटना जं० कांड संख्या कांड संख्या-695/22 दिनांक- 11.12.22 के
द्वारा जेल जा चुका है। शेष अन्य अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के संबंध में स्थानीय वाला से भी समन्वय स्थापित
कर जानकारी प्राप्त कि जा रही है एवं इनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम, पता:-
01.
02.
04. आलोक कुमार उम्र 19 वर्ष पे० अशोक महतो सा० नया टोला महाराजपुर थाना तालझारी जिला-साहेबगंज (झारखंड) सन्नी कुमार उम्र 19 वर्ष पे मोहन डोम मा संरमारी बजार थाना पिरपैंती जिना - भागलपुर। अमन चौधरी उम्र 26 वर्ष पे०स्थ० वैस्वर चौधरी उर्फ सोनू चौधरी सा०-मिर्जा चौक बाजार थाना मिर्जा चौक
सलाम शेख उम्र 23 वर्ष पे० मोजाहर शेख सा० दक्षणी देवान येला सुलतानगंज वार्ड नं० 1 थाना कलिया चौक,
जिला-माला पं० बंगाल
जिला- साहेबगंज (झारखंड) आपराधिक इतिहास:- रेल थाना पटना जं० कांड संख्या कांड संख्या-695/22 दिलंक 11.1.2.22 श्रवण कुमार उम्र-19 वर्ष प्रभु प्रसाद साह महादेव अरज थाना मिर्जा चौकी जिला-साहेबगंज झारखंड 05.
मनिष कुमार उम्र 29 वर्ष पे मुरारी प्रसाद गुप्ता सा०-मिर्जा चौकी थाना मिर्जा चौकी, जिला-साहेबगंज झारखंड
सुरज मंडल उम्र 19 वर्ष पे० गुलाब मंडल सा०- महादेव चरण थाना मिर्ज़ा चौकी, जिला-साहेबगंज झारखंड
02 पकड़ाये विधि-विरुद्ध बालक 08.
06.
07.
बरामद समानों की विवरणी
01. कुल स्कीन टच मोबाईल 55 किपैड मोबाईल-01 रिडमी / ओपो / सैमसंग विदो / रियलमी / वालस/नोकिया) जिसका
अनुमानित राशि लगभग ( 8,50,000) आठ लाख पचास रुपये।
02. मोबाईल चोरी करने के रखने वाला 01 खास किस्म का जैकेट 03. बैग:- 01
छापेमारी टीम के सदस्यः-
01. 02. श्री सुशांत कुमार पंचल रेल पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय श्री गोपाल नंडल रेल पु०नि० सह वनाध्यक्ष पटना जं०,
03. 04. ०अ०मि० संतोष कुमार, रेल पी०पी० आवक्ष राजेन्द्रनगर। [स०अ०नि० गणेश पासवान रेल पी०पी० राजेन्द्रनगर। [स०अ०नि० विश्वनाथ सिंह, रेल पी०डी० राजेन्द्रनगर
11. हब0/86 लाल बहादुर प्रसाद
12. सि0/85 अरुण कुमार 13म० स०/256 अनिल कुमारी
14 0सि0-274 तु कुमारी
05.
स० [अ०नि० विनोद सिंह, रेल पी०पी० राजेन्द्रनगर।
स० [अ०नि० राकेश सिंह रेल थाना पटना जं०।
सिपाही/ 655 संतोष कुमार तकनीकी शाखा । हवलदार / अरविन्द प्रसाद, रेल पी०पी० राजेन्द्रनगर OR
सिपाही बबलू कुमार रेल पी०पी० राजेन्द्रनगर। 09. 10.
0 Response to "रेल पुलिस पटना द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म से मोबाईल चोरी, चैन स्नेचर अटैची लिफ्टर चैन कटर बैग कटर, आदि अपराधियों को पकड़ा गया "
एक टिप्पणी भेजें