अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी *जाबीर अंसारी* को खेल के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान हेतु *शाह अजीमाबाद खेल रत्न* से सम्मानित किया गया
2 जुलाई को पटना में शाह अजीमाबाद वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा होटल रेड वेलवेट में बिहार के अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी *जाबीर अंसारी* को खेल के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान हेतु *शाह अजीमाबाद खेल रत्न* से सम्मानित किया गया । ट्रस्ट के संस्थापक ने बताया कि जाबीर लगातार अपने खेल से बिहार का नाम रोशन कर रहा है । यह हम सब के लिए गर्व की बात है । क्योंकि जाबीर पटना विश्वविद्यालय के लिए गोल्ड जीतने वाला पहला खिलाड़ी है। और अभी होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारत के संभावित कराटे खिलाड़ी में चयनित है । जाबीर का यह दूसरा मौका है जो एशियाई खेलों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे । हम सबको बहुत खुशी हो रहा है कि , ऐसे युवा को ट्रस्ट सम्मानित करने का काम किया । ट्रस्ट जाबीर को होने वाले एशियाई खेलों के लिए अपना शुभकामनाएं दिया । जाबीर अभी बिहार के जमुई के रहने वाले है हैं वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय से अपना शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । जाबिर 2015 से ही कराटे का अभ्यास कर रहा है जागीर ने बताया कि यह मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण मौका है क्योंकि किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है देश के लिए ओलंपिक एशियन गेम्स या कॉमनवेल्थ गेम्स मैं मेडल जीतना तो जाबिर का चयन अभी एशियाई खेलों के भारत के संभावित टीम में चयन हुआ है । जाबीर ने बताया कि इस बार अपनी पूरी कोशिश रहेगी कि भारतीय टीम में जगह बनाकर देश के लिए मेडल जीतू । 2018 के एशियाई खेलों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल थे मगर टीम में जगह नहीं बना पाए थे ।
0 Response to "अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी *जाबीर अंसारी* को खेल के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान हेतु *शाह अजीमाबाद खेल रत्न* से सम्मानित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें