अज़ीमाबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की नौवीं स्थापना दिवस सम्मान समाहरोह धूमधाम से मनाया

अज़ीमाबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की नौवीं स्थापना दिवस सम्मान समाहरोह धूमधाम से मनाया


 अभी के महोल में गंगा जमुना तहज़ीब को बरक़रार रख कर लोगो को जोड़ने का काम कर रही ऐसी संस्थाओं की सराहनीये करनी चाहिए ये बाते जनता दाल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कही मौका था शाह अज़ीमाबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की नौवीं स्थापना दिवस सम्मान समाहरोह रेड वाल्वट पटना मे वो आगे वो बोले की ये संस्था नारी उत्थान और  समाज के वंचित लोगो को  शिक्षा और रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही हैं जो मानीय मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार जी की पहली प्राथमिकता है जिसके के लिए यह संस्था और  इसके सभी सदस्य  प्रशंशा के पात्र हैं मुख्य अतिथि बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विधयानंद विकल जी ने कहा की ऐसी संस्थाओं के आवश्यकता पुरे समाज को है मै संस्था को पहले वर्ष से जान रहा हुं और यह संस्था निस्वार्थ होकर कार्य कर रही है मेरी भुमिका जहां यह संस्था को मदद की होगी उसके लिए मैं तत्पर रहूंगा अध्यक्षा करते हुए अपने संबोधन में बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के पुर्व चेयरमैन इरशाद अली आज़ाद ने कहा के यह संस्था द्वारा हर साल समाज के हर क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करना यह समाज के सभी तबकों को प्रोत्साहित करता है ऐसे कई संस्थाएं समाज मे होंगें तो समाज का ताना बाना और मजबूत होगा,ऐसी संस्थाओं को हमें आगे आ कर मदद करनी चाहिए, जो समाज मे शिक्षा, और नुक्कर नाटक द्वारा पुरे बिहार मे जागरूकता का कार्यक्रम कर रही है जिसकी समाज को सब से ज़्यादा ज़रूरत है,विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक व पूर्व अधीक्षक पी ऍम सी एच श्री विमल कारक ने कहा के संस्था द्वारा चिकित्सक रत्न से सम्मानित करने का कार्य बहुत सराहनीय है ये संस्था हर क्षेत्र मे उम्दा कार्य कर रही है उन्होने हर संभव मदद का आश्वासन दिया, बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन के महा निदेशक वीरेंद्र कुमार ने संस्था के द्वारा कार्य की प्रशंशा की और संस्था को हर  मदद को तैयार है,अध्यक्ष प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ जद यू डॉ अमरदीप ने भी संस्था द्वारा सम्मान समाहरोह की तारीफ की, कार्यक्रम का उद्धघाटन शाह अज़ीम की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर के किया गया, सदस्यों द्वारा सभी मेहमानों को अंग वस्त्र गुलदस्ता और मोमेंटो दे कर स्वागत किया गया संस्था द्वारा शान ए अज़ीम स्मारिका का भी विमोचन किया गया, अज़ीमबाद चिकित्सक रत्न से डॉ विमल कारक, डॉ तलत फातिमा, डॉ राजीव कुमार, डॉ आतिफ हसन, डॉ जयंती सिन्हा, डॉ एहराज़ अली इमाम, डॉ बी एन चतुर्वेदी, डॉ विकास शंकर, डॉ राकेश कुमार, डॉ नज़र इमाम, डॉ आनंद शंकर, डॉ ज़ायदा खातून, सामाजिक सौहार्द रत्न से नबी अहमद, प्रशासनिक रत्न सर वीरेंद्र कुमार को, शिक्षा रत्न डॉ अमरदीप, सय्यद अब्दुल मोईन, अमित कु पाठक, समाज सेवी रत्न वरुण कु को युवा समाज सेवी आयुष सिंह को, खेल रत्न मो जाबिर अंसार और मो कादिर को, युवा व्यवसायी मो शहाबुद्दीन को, साहित्य रत्न इक़बाल इमाम,पत्रकार रत्न मंज़र सुलेमान को और काला रत्न से कमर आलम को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता इरशाद अली आज़ाद ने और संचालन सचिव मो यूनुस धन्यवाद ज्ञापन मो नौशाद ने किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया / कार्यक्रम मे मो फ़िरोज़, अध्यक्ष मो अंजुम आलम, मो अनवर, सादिक, अफरीदी, शहाबुद्दीन, परवीन आरा, शबनम शाहीन, रूही, रुखसार, ज़ेबा, समीर, कुशेल , उज़्मा, परवेज़ आलम, अकमल रज़ा, विक्की आर्य, गुलफाम, मो युसूफ, मुशर्रफ हसनैन, गुड्डू, आदि सक्रिय रहे.

0 Response to "अज़ीमाबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की नौवीं स्थापना दिवस सम्मान समाहरोह धूमधाम से मनाया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article