बेकरी जंक्शन ने पटना में खोला अपना पहला आउटलेट
पटना : राजधानी के आशियाना - दीघा रोड में डॉन बोस्को अकेडमी स्कूल के निकट रविवार को बेकरी जंक्शन का शुभारंभ किया गया। इस आउटलेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ एवं बेकरी जंक्शन के संचालक अश्वनी कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शुभारंभ के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि इस नई आउटलेट के शुभारंभ से राजधानी के लोगों को स्वाद के साथ ही गुणवत्तापूर्ण उत्पाद भी मिल सकेगी। बेकरी जंक्शन के संचालक अश्वनी कुमार राय ने बताया कि हमारा यह आउटलेट पटना के युवाओं के लिए बैठकी का नया अड्डा बनेगा। उन्होंने बताया कि बताया कि ग्राहक हमारे इस आउटलेट में चाय - कॉफी से ले कर स्नैक्स के एक से बढ़कर एक आइटम जैसे फ्रेंच फ्राइज़, कोल्ड कॉफी, स्मूदी, मॉकटेल, सूप, शेक, केक, पेस्ट्रीज, मफिन्स, कूकीज, सैंडविच, डोनट्स, कप केक जैसे चीजों का सस्ते दामों पर लुत्फ उठा सकते हैं। हमारे यहाँ उपलब्ध आइटम्स की कीमत 29 रुपए से लेकर 200 के अंदर की है। अश्वनी ने पटनावासिओं से अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ आकर इन लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने की अपील की। मौके पर बेकरी जंक्शन के सभी कर्मचारियों सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Response to " बेकरी जंक्शन ने पटना में खोला अपना पहला आउटलेट"
एक टिप्पणी भेजें