साफ्टबॉल प्रीमियर लीग का रंगारंग आगाज 27 अप्रैल को पटना में

साफ्टबॉल प्रीमियर लीग का रंगारंग आगाज 27 अप्रैल को पटना में


पटना। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में प्रथम बिहार साफ्टबॉल प्रीमियर लीग का आगाज 27 अप्रैल से होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 29 अप्रैल तक चलेगी। यह जानकारी मंगलवार को प्रेसवार्ता में साफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनोडिया, महासचिव श्रीमती प्राची शर्मा, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के संयोजक सतीश कुमार राजू, एसएन राजू ने संयुक्त रूप से दी।
उन्होने बताया कि यह प्रतियोगिता पाटलिपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग में दिवा-रात्रि में खेले जाएगी। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की छह टीमें जबकि महीला वर्ग की दो टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। इस प्रीमियर लीग में कुल 17 मैच खेले जाएंगे। प्रीमियर लीग के सफल संचालन की पूरी जिम्मेवारी संयुक्त सचिव रूपक कुमार को सौंपी गई है। 
इनके द्वारा विभिन्न कमेटियां गठित की गई है। लीग के मैच पश्चिम बंगाल के कुशल अंपायरों द्वारा संपन्न कराई जाएगी। प्रीमियर लीग के मैचों का लाइव टेलीकास्ट होगा। संयुक्त सचिव द्वारा गठित कमेटियों में ग्राउंड की जिम्मेदारी रणधीर यादव, प्रचार-प्रसार रवि राय, भोजन-आवास राजेश कुमार चिंटू, अंपायर कमेटी के चैयरमैंन अमिताभ कुमार, मेडिकल टीम के चैयरमैन डॉ अभिषेक, रवि गोस्वामी व मनीष कुमार को सौंपी गई है।


प्रतियोगिता का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज के अलावा कई खेल संघों के पदाधिकारी होंगे। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ व्यक्तिगत व कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

इस मौके पर पर प्रीमियर लीग की ट्रॉफी व ड्रेस का अनावरण भी किया गया। अनवारण संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया, उपाध्यक्ष संजय कुमार, मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, चैयरपर्सन श्रीमती मीनू सिंह, महासचिव श्रीमती प्राची शर्मा, पूर्व सचिव श्रीमती मधु शर्मा, प्रीमियर लीग के चैयरमैन विपिन कुमार, आयोजन सचिव रवि राय, संयोजक मोहित श्रीवास्तव, सह संयोजक आशुतोष कुमार के कर कमलों द्वारा हुआ। 

इस दौरान लीग के सभी टीमों के कप्तान जिनमें गया ग्लेडिएटर्स के शशि कुमार, भागलपुर ब्लास्टर्स के प्रमोद कुमार, पूर्णियां पावर स्ट्राइकर्स के साकेत कुमार, मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स के मोनू कुमार, रोहतास रॉयल्स के साह फहद यासिन व पटना पैथर्स के सुशांत शेखर, महिला टीम की कप्तान शिवली कुमारी रंजन व गुड़िया कुमारी भी मौजूद रही।

0 Response to " साफ्टबॉल प्रीमियर लीग का रंगारंग आगाज 27 अप्रैल को पटना में "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article