राज्य के सभी सरकारी आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के रूप में किया जा रहा है विकसित
*मुख्यमंत्री ने समृद्धि यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) स्थित महिला आईटीआई एवं सेंटर ऑफ एक्सिलेंस का किया निरीक्षण*
पटना, 17 जनवरी 2026 : युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण द्वारा राज्य के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीक आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगारोन्मुख बनाना है।
इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने समृद्धि यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेंटर ऑफ एक्सिलेंस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान में उपलब्ध प्रशिक्षण सुविधाओं, आधुनिक मशीनों एवं पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की।
माननीय मुख्यमंत्री ने महिला आईटीआई एवं सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संस्थान राज्य में महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास को नई दिशा देंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने तथा उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि विभाग सदैव राज्य के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं रोजगारोन्मुखी कौशल उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। राज्य के 151 सरकारी स्वामित्व वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को उन्नत बनाने के लिए वैश्विक इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवा कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoA) हस्ताक्षरित किया था। मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य के सभी सरकारी आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया गया है। जिसके तहत दो चरणों में उच्च सामाजिक प्रभाव वाली परियोजनाओं को लागू करने और सरकार के राष्ट्र-निर्माण के प्रयासों को पूरा करने के लिए विशेष पहल करते हुए उत्कृष्टता केंद्रों (CoE) को शामिल किया गया। ये उत्कृष्टता केंद्र (CoE) उन्नयन के बाद न केवल छात्रों को वरन भावी नियोक्ताओं के भी उन्नत कौशल आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं, साथ ही ये MSME के लिए प्रौद्योगिकी और औद्योगिक केंद्र के रूप में भी कार्य कर रहे हैं।
टाटा टेक्नोलॉजीज 149CoEs की समग्र सुविधाओं का उन्नयन कर, इस परियोजना को लागू करने के लिए 20 वैश्विक उद्योग भागीदारों के साथ सहयोग कर रही है। प्रौद्योगिकी के उन्नत क्षेत्रों लिए अपने विनिर्माण डोमेन सबंधी अनुभव का लाभ उठाते हुए 23 विशेष आईटीआई पाठ्यक्रम विकसित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रही।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री, श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री, श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव बिहार सरकार, श्री प्रत्यय अमृत के साथ विभागीय सचिव, डॉ. कौशल किशोर उपस्थित रहे।
0 Response to "राज्य के सभी सरकारी आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के रूप में किया जा रहा है विकसित"
एक टिप्पणी भेजें