जहानाबाद की पीड़िता को इंसाफ दिलाने और इस मामले की जांच निष्पक्षता से कराने की मांग को लेकर राजद महिला प्रकोष्ठ का शिष्टमंडल पटना सीनियर एसपी से मिला : एजाज अहमद
पटना 17 जनवरी 2026
राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता भारती के नेतृत्व में छः सदस्यीय शिष्टमंडल पटना के सीनियर एसपी कार्तिकेय कुमार से मिला।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता देवी के नेतृत्व में जहानाबाद की बेटी को न्याय दिलाने और इस मामले में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ सारे मामले की जांच निष्पक्ष ढंग से कराने की मांग को लेकर सीनियर एसपी पटना से मिलकर उन्हें आवेदन दिया और इंसाफ की गुहार लगाई।
इस अवसर पर शिष्टमंडल में राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता भारती ,श्री गुड्डू यादव , श्रीमती मीना राय, श्रीमती सुनीता कुशवाहा, श्रीमती विजयलक्ष्मी और अवगिना खान भी उपस्थित थीं। पटना के सीनियर एसपी ने आश्वासन दिया है कि सारे मामले के तहत जांच की जाएगी और पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा।
0 Response to "जहानाबाद की पीड़िता को इंसाफ दिलाने और इस मामले की जांच निष्पक्षता से कराने की मांग को लेकर राजद महिला प्रकोष्ठ का शिष्टमंडल पटना सीनियर एसपी से मिला : एजाज अहमद "
एक टिप्पणी भेजें