पटना स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रह रही नीट की छात्रा के साथ हुई दरिंदगी और बलात्कार की जघन्य घटना के विरोध में AISF द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन
आज पटना विश्वविद्यालय में एआईएसएफ द्वारा बिहार में महिलाओं के साथ लगातार हो रही हिंसा, दरिंदगी और बलात्कार की जघन्य घटनाओं में हो रही चिंताजनक वृद्धि के खिलाफ प्रतिरोध मार्च सह पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। हाल ही में पटना के शंभु गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की एक छात्रा के साथ जघन्य दरिंदगी और बलात्कार की घटना हुई, जिसके बाद वह छात्रा अब हमारे बीच नहीं है। इस अमानवीय घटना के विरोध में एआईएसएफ का प्रतिरोध मार्च पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस से निकलकर
विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक पहुँचा। वहाँ प्रदर्शनकारियों ने “मुख्यमंत्री नितीश कुमार इस्तीफा दो” जैसे नारे लगाए और विश्वविद्यालय गेट पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
इसके बाद वहीं एक सभा का आयोजन भी किया गया, जिसकी अध्यक्षता एआईएसएफ पटना जिला सचिव मीर सैफ अली ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि जब पटना जिले में ही छात्राएँ सुरक्षित नहीं हैं, तो राज्य के अन्य जिलों की स्थिति और भी बदतर होगी।
इसी सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि हमारा संगठन जहानाबाद की उस छात्रा को निष्पक्ष न्याय दिलाने की मांग करता है साथ ही उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के दौरान छात्रों एवं अभिभावकों पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को बिना शर्त वापस लिया जाए तथा इस जघन्य अपराध के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
सभा को आगे बढ़ाते हुए एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में हॉस्टल प्रशासन और पटना पुलिस की मिलीभगत स्पष्ट रूप से दिखाई देती है उन्होंने कहा कि हमें न तो एसआईटी पर भरोसा है और ना ही इस सरकार पर, इसलिए हम मांग करते हैं कि पटना हाईकोर्ट के किसी पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में एक स्वतंत्र जांच समिति का गठन कर पूरे मामले की जांच कराई जाए तथा आंदोलनकारियों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए।
इस प्रतिरोध मार्च में एआईएसएफ पटना जिला अध्यक्ष तौसिक आलम, जिला सहसचिव बिट्टू भारद्वाज, अमन कुमार, प्रिंस राज, अफरीदी, मोहम्मद जैद सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
0 Response to "पटना स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रह रही नीट की छात्रा के साथ हुई दरिंदगी और बलात्कार की जघन्य घटना के विरोध में AISF द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन"
एक टिप्पणी भेजें