बिहार रूरल लीग के लिए मोतिहारी की पांच टीमें घोषित

बिहार रूरल लीग के लिए मोतिहारी की पांच टीमें घोषित

शेष 11 टीमों की घोषणा एक सप्ताह के भीतर, जनवरी के अंतिम सप्ताह से होंगे मुकाबले

मोतिहारी l

 बिहार क्रिकेट एसोसिएशन गवर्निग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के हवाले से मीडिया प्रभारी रूपक कुमार के द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बिहार रूरल लीग के लिए मोतिहारी ज़िले की पांच टीमों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। शेष 11 टीमों की घोषणा भी एक सप्ताह के भीतर कर दी जाएगी। इस प्रकार मोतिहारी ज़िले से कुल 16 टीमें बिहार रूरल लीग में हिस्सा लेंगी।

लीग का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है। मोतिहारी ज़िले से चयनित टीमों में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण देखने को मिलेगा।
जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगे मुकाबले

बिहार रूरल लीग के मुकाबले जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू किए जाने की तैयारी है। लीग को लेकर जिले में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

बिहार रूरल लीग से राज्य के ग्रामीण क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी और भविष्य के उभरते खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
बीसीए अध्यक्ष हर्षवर्धन,सचिव जियाउल आरफीन सहित कॉम के सभी सदस्यों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

0 Response to "बिहार रूरल लीग के लिए मोतिहारी की पांच टीमें घोषित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article