नीरज कुमार गरीबों के घर पर चल रहे बुलडोजर और अति पिछड़ा समाज के अधिकार छीने जाने पर चुप क्यों है; बिहार के लोग चालाकी की राजनीति को समझ रहे हैं : एजाज अहमद
पटना 06 दिसंबर 2025 :
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जिस तरह की राजनीति जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार जी आप करते हैं, ऐसा लगता है कि आपके राजनीति का एकमात्र आधार और सोंच लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव ही हैं।
इन्होंने आगे कहा कि नीरज जी आप लालू जी और तेजस्वी जी की फोबिया से बाहर निकलिए और बताइए कि बिहार में विकास और आम जनता के हितों में कार्य कब होंगे। बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार के स्तर से कारवाई कब होंगे। अपराध और भ्रष्टाचार को रोकने की दिशा में सरकार के द्वारा किस तरह की कार्रवाई की जा रही है कि रोहतासगढ़ में 13 करोड़ 65 लाख से बने रोपवे भ्रष्टाचार और लूट की भेंट चढ़ गया। और इस दिशा में सरकार के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। और जब माफिया और अपराधी सरकार के संरक्षण में पल बढ़ रहे हैं, तो इस पर आपकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आती है।
इन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता बुलडोजर नीति के कारण आम जनता,गरीब ,शोषित ,वंचित त्राहि त्राहि कर रहे हैं , उसपर भी तो आप एक शब्द कह दीजिए।
नीरज जी यह बताइए कि एनडीए की सरकार ने महिलाओं को ₹10000 चुनावी लाभ के लिए तो दिया । लेकिन अब उन्हीं महिलाओं के झोपड़ियों और घरों पर बुलडोजर चला कर उन्हें आंसू क्यों दे रहे हैं इनका कसूर क्या है। क्या आपको इस बात का एहसास हो गया है कि बिहार की जनता के वोट से एनडीए की जीत नहीं हुई हैं। इसीलिए नई सरकार में आप बुलडोजर नीति अपना रहे हैं,और आम जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं। इस जाड़े की ठिठुरन में लोग अपने आशियाने से उजाड़े जा रहे हैं और आप लालू जी और तेजस्वी जी के इर्द-गिर्द अपनी राजनीति की धुरी रखे हुए हैं और आपकी बेचैनी बताती है की बिहार की जनता लालू जी और तेजस्वी जी के प्रति जो लोगों का विश्वास है उसी के कारण आपको बिहार की जनता का मुद्दा दिखाई नहीं दे रहा है।
इन्होंने आगे कहा कि अति पिछड़ा समाज को लालू प्रसाद जी ने जो सम्मान दिया और तेजस्वी जी ने आरक्षण व्यवस्था में जो 8% बढ़ोतरी की उससे ही स्पष्ट होता है कि अति पिछड़ा समाज के प्रति राष्ट्रीय जनता दल की क्या सोंच है ये सभी लोगों को पता है। बिहार में एनडीए सरकार ने 16% आरक्षण की चोरी और हकमारी करके सत्ता में बनी हुई है । और अति पिछड़ा समाज का 8% आरक्षण का हिस्सा जो तेजस्वी जी ने आगे बढ़ाया था उसको रोक के रखा है। यह सभी को पता है की एनडीए का मतलब गरीब, शोषित ,वंचित, पिछड़ा , दलितों और अतिपिछड़ा को अधिकार से वंचित करना। नीरज जी मुद्दों की बात कीजिए बिहार की जनता आपके राजनीति की चाल बाजी को समझ चुकी है।
0 Response to "नीरज कुमार गरीबों के घर पर चल रहे बुलडोजर और अति पिछड़ा समाज के अधिकार छीने जाने पर चुप क्यों है; बिहार के लोग चालाकी की राजनीति को समझ रहे हैं : एजाज अहमद "
एक टिप्पणी भेजें