मनरेगा की पुनर्वापसी और दलित-गरीब बस्तियों पर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ पटना में राज्य स्तरीय कंवेंशन होगा – खेग्रामस

मनरेगा की पुनर्वापसी और दलित-गरीब बस्तियों पर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ पटना में राज्य स्तरीय कंवेंशन होगा – खेग्रामस


खेग्रामस और मनरेगा मजदूर सभा के नेताओं की बैठक में लिया गया फैसला

मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान दलितों, गरीबों, मजदूरों और महिलाओं के सवाल उठाए जाएंगे

पटना, 10 जनवरी 2026

अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) और मनरेगा मजदूर सभा के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आज पटना में संपन्न हुई। बैठक में राज्य भर में दलित-गरीब बस्तियों पर चलाए जा रहे बुलडोजर एक्शन और मनरेगा को कमजोर किए जाने के खिलाफ चल रहे आंदोलनों की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि 5 और 6 जनवरी को राज्य के विभिन्न अंचलों में बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों के माध्यम से बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने तथा दलित-गरीब परिवारों को पर्चा/पट्टा देने की मांग उठाई गई। संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंपकर यह मांग की जाएगी कि राज्य में दलित एवं वंचित जातियों की आवासीय भूमिहीनता को दूर किया जाए और सभी अनधिकृत बसावटों का समग्र सर्वे कराया जाए।

नेताओं ने कहा कि मनरेगा को खत्म करने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी और अब इसे लगभग समाप्त कर दिया गया है।

तथाकथित “ग्रामजी कानून” को एक झुंझुना बताते हुए कहा गया कि इसके जरिए संवैधानिक रोजगार गारंटी को कमजोर किया गया है, जिससे पहले से जर्जर राज्य की अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

बैठक में इन मुद्दों पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि 2 फरवरी 2026 को पटना में दलितों, गरीबों, मजदूरों और महिलाओं का राज्य स्तरीय कंवेंशन आयोजित किया जाएगा। साथ ही संगठन द्वारा रैदास स्मृति सप्ताह मनाने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की वापसी की कड़ी निंदा की गई और यह निर्णय लिया गया कि इन सभी मुद्दों को मुख्यमंत्री की आगामी यात्रा के दौरान जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।

बैठक में खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सत्यदेव राम, राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महबूब आलम, राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक गोपाल रविदास, मदन चंद्रवंशी, उपेंद्र पासवान, सत्यनारायण प्रसाद, सुभाष पटेल, मुखिया प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुशवाहा, चंद्रदेव वर्मा सहित अन्य नेता उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता खेग्रामस के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी ने की।

0 Response to "मनरेगा की पुनर्वापसी और दलित-गरीब बस्तियों पर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ पटना में राज्य स्तरीय कंवेंशन होगा – खेग्रामस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article