दुर्भावना से ग्रस्त होकर घटाई गई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विप में नेता डॉ मदन मोहन झा की सुरक्षा: राजेश राठौड़
*पटना. गुरुवार, 22 जनवरी, 2026*
बिहार में प्रमुख राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था में फेरबदल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा की सुरक्षा में कटौती पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि दुर्भावना से ग्रस्त होकर हमारे प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बिहार की सरकार ने घटाई है। बीजेपी और जेडीयू के कई वरिष्ठ नेताओं को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है वहीं हमारे नेताओं को जान बूझकर खतरे में डालने की कोशिश सरकार कर रही है। कांग्रेस पार्टी के साथ लगातार राज्य में सरकार के द्वारा गलत नीतियां अपनाई जा रही है और हमारे नेताओं को असुरक्षित कर उनको राजनीतिक डर पैदा करना चाहती है। हमारे साथ आम लोग हैं और हम ऐसे किसी भी कृत्य से डरते नहीं है। जब राज्य में आम लोगों से लेकर खास लोगों तक में अपराधियों के गुंडाराज के कारण असुरक्षा का माहौल है ऐसे में हमारे नेताओं के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना राज्य सरकार की दुर्भावना और राजनीतिक प्रतिशोध का प्रतीक है। हम ऐसे आदेश की खिलाफत करते हैं और अविलंब सरकार से मांग करते हैं कि पुरानी Y श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जाएं।
0 Response to "दुर्भावना से ग्रस्त होकर घटाई गई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विप में नेता डॉ मदन मोहन झा की सुरक्षा: राजेश राठौड़"
एक टिप्पणी भेजें