नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की सुरक्षा व्यवस्था में कमी बदले की भावना और लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश है: एजाज अहमद

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की सुरक्षा व्यवस्था में कमी बदले की भावना और लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश है: एजाज अहमद

पटना 22 जनवरी 2026 
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के सुरक्षा व्यवस्था में कमी किए जाने पर गंभीर आपत्ति और चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बिहार सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है इससे स्पष्ट होता है कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष के खिलाफ किस तरह से सरकार काम कर रही है, यह अब दिखने लगा है। सत्तापक्ष की इस तरह की कार्रवाई कहीं ना कहीं विपक्ष के आवाज को दबाने की साजिश है।  विपक्ष के संघर्ष और आंदोलन से पहले ही तेजस्वी जी की सुरक्षा को कम करके सरकार ने अपनी घबराहट और बेचैनी को स्पष्ट कर दिया कि उनकी विपक्ष के प्रति सरकार की मंशा क्या है।
इन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी जी के द्वारा जिस तरह से सरकार के क्रियाकलाप को लेकर सरकार को आईना दिखाने का कार्य कर रहे हैं, उससे सरकार के लोग बेचैनी में है। और इसी बेचैनी का परिणाम है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कमी कर दी गई है। 
       एजाज ने आगे कहा कि सबको पता है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव हमेशा जनता और जनता के मुद्दे पर जनता के बीच जाने का काम करते रहे हैं और वह आगे भी अपनी बातें जनता के हितों में बुलंद करते रहेंगे ।
इन्होंने आगे कहा कि सत्तारूढ़ दल के लोग बेचैनी में हैं और उनकी इस तरह की घबराहट ये बता रही है कि जनता के मुद्दे पर जनता के बीच नेता प्रतिपक्ष की बात पहुंचे, क्योंकि जिस तरह से एनडीए के नेताओं , मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के  द्वारा जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल प्रलाप और बयान बाजी की जा रही है या स्पष्ट करता है की सरकार को जनता के लिए कोई काम करने से मतलब नहीं है। और बिहार में नीट की छात्रा के मुद्दे पर सरकार घिर गई है और सरकार की किरकिरी हो रही है उससे ध्यान भटकाने के लिए नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षा कर्मियों में कमी करके बदले की भावना के तहत कार्य की जा रही है, जो कहीं से उचित नहीं है। इन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि भाजपा और जदयू के नेताओं को जेड प्लस की सुरक्षा दी जा रही है जबकि नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षाकर्मियों में कमी कर करके उनकी सुरक्षा वाई प्लस कर दी गई है जो कहीं से उचित नहीं है। और ये एनडीए सरकार की बेचैनी और घबराहट का ही परिणाम है। जबकि तेजस्वी जी जनता और बिहार में रोजगार ,विकास और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर तथा अपराध और हत्या पर लगातार आवाजें बुलंद कर रहे हैं और सरकार में बैठे हुए लोगों को  भी पता है की नेता प्रतिपक्ष इन्हीं सब मुद्दों पर जनता के बीच जाकर सरकार को घेरने का काम करेंगे। इसीलिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था कम की गई है ।

0 Response to "नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की सुरक्षा व्यवस्था में कमी बदले की भावना और लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश है: एजाज अहमद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article