कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय दीघा एवं जमाल रोड का किया गया निरीक्षण।
निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, बिहार एवं क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, भारत सरकार द्वारा श्रमिकों (बीमित व्यक्तियों) के चिकित्सा हेतु संचालित कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय दीघा एवं जमाल रोड का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवर सचिव एवं प्रशाखा पदाधिकारी एवं निगम के कई पदाधिकारी मौजुद थे। निरीक्षण के क्रम में श्रमिकों के चिकित्सा के हित में किये जा रहे योजनाओं के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन की जाँच की गई साथ ही चिकित्सालयों के साफ-सफाई, दवा आपूर्ति, कर्मियों एवं बीमित व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था की जाँच की गई। जाँच के क्रम में पायी गई अनियमितताओं के संबंध में संबंधित को निदेश देते हुए श्रमिकों (बीमित व्यक्तियों) के चिकित्सा हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ श्रमिकों को मिले, इस संबंध में संबंधित को सख्त निदेश दिया गया।
0 Response to "कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय दीघा एवं जमाल रोड का किया गया निरीक्षण।"
एक टिप्पणी भेजें