माउंटेनमैन (पर्वत पुरुष ) दशरथ मांझी की जयंती राजद कार्यालय मनाई गई
पटना 14 जनवरी, 2026
आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में माउंटेनमैन
(पर्वत पुरूष) दशरथ मांझी जी की जयन्ती माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल जी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर
श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि माउंटेन मैन दशरथ मांझी ने जिस समर्पण और मेहनत से अकेले पहाड़ को काटकर सड़क का निर्माण किया, ये लोगों के लिए मिशाल बना। अगर सच्ची लगन, मेहनत, समर्पण और कुछ करने का जज्बा हो तो बड़े से बड़े पहाड़ को भी काटकर मार्ग बनाया जा सकता है, यह इन्होंने सिद्ध किया। इन्होंने 22 वर्षों के अथक मेहनत और परिश्रम के बाद पहाड़ काटकर अपने प्रेम और समर्पण को मजबूती प्रदान की।
इस अवसर पर दशरथ मांझी के तैलचित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश महासचिव श्रीमती मुकुंद सिंह, श्री निर्भय कुमार अंबेडकर,श्री प्रमोद कुमार राम ,डॉ कुमार राहुल सिंह, श्री बल्ली यादव, श्री हरेंद्र कुशवाहा،भाई अरुण कुमार, श्री संजय यादव,श्री कुमर राय, श्रीमती मंजू दास, श्री गणेश कुमार यादव, श्री शिवेंद्र कुमार तांती, श्री शेखर यादव, श्री राजेश कुमार सिंह, श्री योगेश्वर प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
0 Response to "माउंटेनमैन (पर्वत पुरुष ) दशरथ मांझी की जयंती राजद कार्यालय मनाई गई"
एक टिप्पणी भेजें