लोजपा रामविलास का दही चूडा- भोज प्रदेश कार्यालय में आज
पटना 14 जनवरी ।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के 1 विलर रोड स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा चूड़ा -दही भोज कार्यक्रम आज 15 जनवरी दिन गुरुवार को आयोजित की गई है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान जी शामिल होंगे । पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि उक्त चूड़ा-दही भोज कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महामहिम विधानसभा अध्यक्ष विधान परिषद के सभापति और सभी दलों के नेता बिहार सरकार के माननीय मंत्री और माननीय विधायक शामिल होंगे । डॉ भट्ट ने कहा कि कार्यक्रम में बिहार से जुड़े पार्टी के सभी माननीय सांसद माननीय विधायक बिहार से जुड़े पार्टी के राष्ट्रीय नेता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश सचिव महासचिव और सभी जिलों के जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के सभी जिलों के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल होंगे और इस मौके पर एक दूसरे को मिलकर बधाई देंगे ।
0 Response to "लोजपा रामविलास का दही चूडा- भोज प्रदेश कार्यालय में आज "
एक टिप्पणी भेजें