बिहार रूलर लीग के लिए समस्तीपुर में क्रिकेट ट्रायल संपन्न
समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बिहार रूलर लीग के लिए जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल का आयोजन 6 जनवरी से 8 जनवरी तक पटेल मैदान, समस्तीपुर में सफलतापूर्वक किया गया।
इस ट्रायल में समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं क्षेत्रों से कुल 425 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
ट्रायल प्रक्रिया के उपरांत चयनित खिलाड़ियों को 16 अलग-अलग टीमों में विभाजित किया जाएगा, जो आगे बिहार रूलर लीग में हिस्सा लेंगी।नायाब स्पोर्ट्स के गुफरान शेख जिन्हें इवेंट मैनेजमेंट की जिम्मेवारी दी गई थी ने ट्रायल संपन्न होने पर सभी चयनकर्ता और सक्रिय सदस्यों को बधाई दिया वही संयोजक अंबुदी विशाल ने बताया कि सारे मैच नारघोगी में खेले जाएंगे।
इस चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी चयनकर्ताओं अश्वनी कुमार, अमित कुमार एवं हरिओम कुमार ने निभाई।
ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों मेंहै जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और आयोजन को खिलाड़ियों व दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।
0 Response to "बिहार रूलर लीग के लिए समस्तीपुर में क्रिकेट ट्रायल संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें