लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की डायरी एवं कैलेंडर-2026 का विमोचन ।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की डायरी एवं कैलेंडर-2026 का विमोचन ।

आज माननीय मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग श्री संजय कुमार सिंह द्वारा विभागीय डायरी एवं कैलेंडर-2026 का विमोचन किया गया । इस अवसर पर विशेष सचिव, श्री संजीव कुमार सहित विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विमोचन कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री ने कहा कि "माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हर घर नल का जल योजना ने न केवल ग्रामीण क्षेत्रों तक शुद्ध पेयजल पहुँचाया है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन स्तर, स्वास्थ्य, महिलाओं के सम्मान तथा समग्र सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जलापूर्ति के क्षेत्र में एक व्यापक एवं सुदृढ़ संरचना विकसित की गई है। वर्तमान समय में विभाग की प्राथमिकता निर्मित जलापूर्ति योजनाओं के प्रभावी संचालन एवं अनुरक्षण (O&M) पर केंद्रित है, ताकि योजनाएँ नियमित रूप से संचालित रहें, तकनीकी रूप से कार्यशील रहें और अंतिम उपभोक्ता तक बिना बाधा गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध हो।
वर्तमान में राज्य के एक लाख चौदह हजार से अधिक वार्डों में लगभग एक लाख बीस हजार जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण किया गया है, जिनके माध्यम से 1.86 करोड़ घरों को 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

डायरी एवं कैलेंडर-2026 में विभाग की प्रमुख योजनाओं, उपलब्धियों तथा जलापूर्ति व्यवस्था से संबंधित उपयोगी जानकारी को संकलित किया गया है, जिससे विभागीय अधिकारियों एवं फील्ड स्तर के कर्मियों को वर्ष भर कार्य निष्पादन में सुविधा मिलेगी।

0 Response to "लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की डायरी एवं कैलेंडर-2026 का विमोचन ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article