नीट छात्र के बलात्कार एवं हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तारी हो –आइसा
*बिहार सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम –आइसा*
पटना में एक निजी हॉस्टल में रह के नीट की तैयारी कर रही छात्रा की बलात्कार एवं हत्या में संलिप्त दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आइसा ने आज पटना कॉलेज द्वार से पटना विश्वविद्यालय गेट तक कैंडल मार्च निकाला एवं विरोध प्रदर्शन किया।
आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि बिहार सहित पुरे राज्य में महिला हिंसा चरम पर है और सरकार जगह जगह आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। रोज महिलाओं के साथ हिंसा की घटनाएं हो रही हैं।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही आइसा नेत्री सबा एवं प्रीति ने कहा कि पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा गायत्री कुमारी को न्याय देने की बजाए पुलिस उनके परिजनों पर लाठी बरसा रही है।सरकार बलात्कार की संस्कृति को बढ़ावा दे रही है। बिहार में हर रोज बलात्कार एवं हत्या की घटना हो रही है।
आइसा राज्य उपाध्यक्ष नीरज यादव एवं राज्य सह सचिव आशीष राज ने कहा कि सुशासन का दावा करने वाली सरकार दिल्ली से ले कर पटना तक महिला हिंसा पर लगाम लगाने में नाकाम है। आइसा महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी के लिए संघर्षरत है। बिहार में बढ़ते महिला हिंसा पर सरकार रोक लगाए।
प्रदर्शन में आइसा नेता आदर्श गुप्ता,सिद्धार्थ कुमार, संध्या कुमारी, मोनू कुमार, विकाश रंजन, सुधांशु कुमार, आजाद शेख, प्रज्ञा, सुप्रिया सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे।
0 Response to "नीट छात्र के बलात्कार एवं हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तारी हो –आइसा"
एक टिप्पणी भेजें