बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा (15 जनवरी से 29 जनवरी) के संदर्भ में भुकंप सुरक्षा पर एन॰डी॰आर॰एफ॰ द्वारा मॉक अभ्यास का आयोजन
17 जनवरी 2026 को समाहरणालय, पटना में भूकंप के संदर्भ में मॉक अभ्यास का आयोजन 9वीं वाहिनीं एन॰डी॰आर॰एफ॰, के कुषल प्रशिक्षकों के देखरेख में किया गया। भूकंप आने पर किसी भी प्रकार का जानमाल का नुकसान न हो, इस उद्धेष्य से इस अभ्यास को कराया जाता है। एन॰डी॰आर॰एफ॰ द्वारा आयोजित इस मॉक अभ्यास का आयोजन श्री सुनील कुमार सिंह, समादेष्टा, 09वीं वाहिनीं एन॰डी॰आर॰एफ॰ के निर्देश पर श्री ललन कुमार, उप-समादेष्टा के कुषल देखरेख में टीम कमांडर निरीक्षक अशोक कुमार, निरीक्षक गगन सिंहा, उप निरीक्षक चंदन सिंह, उप निरीक्षक गौरव कुमार एवं सभी रेस्क्यूवरस के साथ किया गया। भूकंप के संदर्भ में ऑफिस सुरक्षा प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा 9वीं वाहिनीं एन॰डी॰आर॰एफ॰ और बिहार राज्य आपदा मोचन बल के कुषल सहयोग से आयोजित किया गया। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में लगभग 200 कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लाभान्वित हुये। मॉक अभ्यास प्रोग्राम के दौरान श्री देवेन्द्र प्रताप शाही , ADM (आपदा), पटना एवं वरिय पदाधिकारी, SDRF, Fire Service एवं NCC के लोग उपस्थित थे।
0 Response to "बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा (15 जनवरी से 29 जनवरी) के संदर्भ में भुकंप सुरक्षा पर एन॰डी॰आर॰एफ॰ द्वारा मॉक अभ्यास का आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें