किड्स वाटिका इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी शाखा का उद्घाटन, कई गणमान्य अतिथि रहे मौजूद

किड्स वाटिका इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी शाखा का उद्घाटन, कई गणमान्य अतिथि रहे मौजूद

शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए किड्स वाटिका इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी शाखा का भव्य उद्घाटन समारोह बेउर अखाड़ा, ब्रह्मपुर रोड, पटना-2 में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार एवं प्रधानाचार्या संजू कुमारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की शैक्षणिक सोच, मूल्यों एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से 100 बच्चों का निःशुल्क नामांकन (एडमिशन) किया जाएगा, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कृषि मंत्री श्री रामकृपाल यादव, विधायक श्री श्याम रजक, प्रख्यात शिक्षाविद् श्री गुरु रहमान, श्री मृत्युंजय सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, बिहार पुलिस एसोसिएशन) तथा राधा स्वामी संगठन के अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर विद्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मिथिलेश चौबे (प्रेसिडेंट, वर्ल्ड एजुकेशन रिसर्च), मनोरथ महाराज (चेयरमैन, BIPSA), वरिष्ठ पत्रकार संजय चौधरी (एडिटर-इन-चीफ, चौथा खंभा) एवं दीपक कुमार शर्मा (वाइस प्रेसिडेंट, आर.एस. ऑर्गेनाइजेशन) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन द्वारा लिए गए 100 बच्चों के निःशुल्क नामांकन के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करती है।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।

0 Response to "किड्स वाटिका इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी शाखा का उद्घाटन, कई गणमान्य अतिथि रहे मौजूद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article