मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत हुआ बिहार के 130 युवाओं का नोएडा की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में चयन
पटना, 25 जनवरी 2026 : बिहार के युवाओं को रोजगार के वैश्विक अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत प्रदेश के 130 युवाओं का चयन नोएडा स्थित देश की एक अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई में हुआ। यह बिहार के युवाओं को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यहां इन चयनित युवाओं को हाई-टेक फैक्ट्री फ्लोर पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण और असेंबल से जुड़ा व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें उद्योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में वास्तविक कार्य अनुभव, पेशेवर कौशल विकास तथा व्यक्तित्व निर्माण का अवसर मिलेगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान युवाओं को सरकार समर्थित मानदेय राशि भी प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना वर्तमान समय में शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटने का सशक्त माध्यम बनकर उभरी है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बिहार के युवाओं का चयन इस बात का प्रमाण है कि देश के प्रमुख उद्योगों का भरोसा बिहार के टैलेंट पर लगातार बढ़ रहा है। उद्योग जगत अब बिहार के युवाओं को ‘जॉब-रेडी’ प्रतिभा के रूप में देख रहा है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है। इस योजना के द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए स्थायी करियर पथ तैयार किए जा रहे हैं और देश के तेजी से विकसित हो रहे विनिर्माण इकोसिस्टम में बिहार की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत एक करोड़ युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत पहले भी बंगलौर व अन्य जगहों पर सैकड़ों युवाओं का चयन हुआ है और आज वे वहां कार्य स्थल पर प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना न केवल बिहार के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो रहा है, बल्कि भारत के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भी नई ऊर्जा और मजबूती मिल रही है।
0 Response to "मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत हुआ बिहार के 130 युवाओं का नोएडा की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में चयन"
एक टिप्पणी भेजें