GPO सभागार में कैंसर जागरूकता अभियान

GPO सभागार में कैंसर जागरूकता अभियान

आज दिनांक 04.12.2025 को सवेरा कैंसर हॉस्पिटल एवं रोटरी पटना मिड टाउन के संयुक्त तत्वावधान में GPO सभागार हॉल, पटना में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत एक सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत फ्री ओरल कैंसर स्क्रीनिंग एवं डेंटल स्क्रीनिंग कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रतिभागियों ने निःशुल्क जांच कराई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के डॉ. वी. पी. सिंह एवं डॉ. प्रतीक आनंद थे। दोनों विशेषज्ञों ने मुख एवं अन्य कैंसर के कारणों पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पान, बीड़ी, गुटका, तंबाकू, अल्कोहल सेवन तथा अनियमित खान-पान इसके प्रमुख कारणों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पश्चातीकरण (Westernised Lifestyle), दूषित वातावरण तथा बदलती जीवनशैली कैंसर के जोखिम को पहले से ही बढ़ा देती है, और इन नशीले पदार्थों के सेवन से यह संभावना कई गुना तक बढ़ जाती है।

कार्यक्रम के मुख अतिथि चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, बिहार श्री एम यू अबदाली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवा ने की। अंत में मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ, श्री रंजय कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने यह बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि सवेरा कैंसर हॉस्पिटल में CGHS, आयुष्मान योजना एवं मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष की सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जिनका लाभ सभी पात्र लोग उठा सकते हैं।

इस अवसर पर डॉ. विनीता आनंद, रौशन, विवेक, सुनयअयाना सहित सवेरा कैंसर हॉस्पिटल की पूरी टीम, रोटरी के सदस्य एवं डाक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "GPO सभागार में कैंसर जागरूकता अभियान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article