एनडीए की प्राथमिकता विकास भी, विरासत भी : डॉ. दिलीप जायसवाल

एनडीए की प्राथमिकता विकास भी, विरासत भी : डॉ. दिलीप जायसवाल

‎*श्री स्थूलीभद्र श्रेष्ठीसुदर्शन जैन श्वेतांबर मणीलक्ष्मी तीर्थ में भव्य मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल*
‎*एनडीए की प्राथमिकता विकास भी, विरासत भी : डॉ. दिलीप जायसवाल*
‎*सरकार पाटलिपुत्र के गौरवशाली इतिहास को फिर से स्थापित करने में जुटी है : डॉ. दिलीप जायसवाल*
‎पटना, 5 दिसंबर। बिहार भाजपा के अध्यक्ष और उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल आज पटना स्थित श्री स्थूलीभद्र श्रेष्ठीसुदर्शन जैन श्वेतांबर मणीलक्ष्मी तीर्थ (कमलदह) में नवनिर्मित होने वाले भव्य मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने इस कार्य के लिए लोगों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
‎इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर, आध्यात्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए समाज की एकजुट भावना को प्रत्यक्ष अनुभव करने का अवसर मिला।
‎उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर का यह निर्माण न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को धर्म, अहिंसा और सत्य के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान करेगा। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि यह दिव्य तीर्थस्थल जनमानस को निरंतर सद्भाव, शांति और कल्याण का संदेश देता रहे। यह जैन तीर्थ निश्चित ही आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगा।
‎भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता न केवल विकास है बल्कि विरासत को सहेजना भी है। बिहार सरकार हो या केंद्र की सरकार हो, इस कार्य में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पटना हो या बिहार हो, यहां का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। यहाँ सभी सम्प्रदायों के तीर्थस्थल हैं और देश-विदेश के धर्मावलंबी यहां पहुंचते हैं।
‎उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार पाटलिपुत्र के गौरवशाली इतिहास को फिर से स्थापित करने में जुटी है। इसके तहत  कई कार्य किए जा रहे हैं।

0 Response to "एनडीए की प्राथमिकता विकास भी, विरासत भी : डॉ. दिलीप जायसवाल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article