प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी का पहला प्रणाम मिथिला की माटी को

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी का पहला प्रणाम मिथिला की माटी को

‎*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दरभंगा और मिथिला के प्रमुख धर्मस्थलों में पहुंचकर लिया आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं और आमजन में दिखा उत्साह*
‎*कुशेश्वरस्थान पहुंचकर भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने बाबा कुशेश्वर नाथ का किया जलाभिषेक, जन कल्याण के लिए की प्रार्थना*
‎*श्यामा माई मंदिर से बाबा कुशेश्वरस्थान तक की प्रदेश अध्यक्ष संजय सरवागी ने की यात्रा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत*
‎*भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद दरभंगा स्थित आवास पर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता*
‎*दरभंगा के विधायक संजय सरावगी कल करेंगे बिहार भाजपा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण*
‎पटना, 17 दिसंबर। बिहार भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद दरभंगा के विधायक संजय सरावगी लगातार दरभंगा सहित मिथिलांचल के विभिन्न तीर्थस्थलों, पौराणिक स्थलों और मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की और अपने आराध्य देवी-देवताओं के दर्शन प्राप्त कर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान वे कुशेश्वरस्थान पहुंचकर बाबा कुशेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया और जन कल्याण के लिए प्रार्थना की।  
‎भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी इस क्रम में अपनी जन्मस्थली और कर्मस्थली के श्यामा माई मंदिर, श्याम बाबा मंदिर, शिवाजीनगर, ज्वालामुखी शक्ति पीठ, कसरौर, माँ हैहट्ट देवी, जगदम्बा धाम, नवादा, बेनीपुर और बाबा हजारीनाथ मंदिर, दरभंगा पहुंचे और देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।  
‎मिथिला और अपनी जन्मभूमि के प्रति भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का प्रेम उनके आचरण में हमेशा दिखाई देता रहा है। मिथिला की परंपरा रही है कि हर शुभ कार्य की शुरुआत पहले अपनी धरती और अपने आराध्य को नमन करके की जाती है। इसी संस्कार को निभाते हुए मिथिला के लाल संजय सरावगी को जब प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, तो उन्होंने किसी औपचारिक कार्यक्रम से पहले मिथिला की पावन धरती पर पहुंचकर अपने धर्मस्थलियों एवं आराध्य देवों के चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद लिया।  
‎यह उनकी पहचान से जुड़ा वह भाव है जिसमें मिथिला और उसकी माटी सदैव सर्वोपरि रहती है। अपनी माटी का सम्मान तथा जनता के बीच रहकर आगे बढ़ना, उनके व्यक्तित्व की वही विशेषता है जो उन्हें यहां तक लाई है।  
‎विधायक संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद शहरवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। फूलों की वर्षा, नारों और अभिनंदन से पूरा शहर उत्सवी माहौल में नजर आया।  
‎दरभंगा स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, व्यापारी वर्ग और आम नागरिक उनके आवास पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं।  
‎सरावगी ने शिवाजीनगर स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर पहुंचकर खाटू नरेश को नमन किया। इसके बाद वे गांधी चौक स्थित अपने कुलगुरु के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पारिवारिक परंपरा के अनुसार शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।
‎बुधवार की सुबह वे हजारों कार्यकर्ताओं के स्वागत-अभिनंदन के बीच मिथिला के बाबाधाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वरस्थान मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का दर्शन किया। पूजा-अर्चना के दौरान उन्होंने प्रदेश की समृद्धि, संगठन की मजबूती और जनकल्याण की कामना की।  
‎कुशेश्वरस्थान जाने के क्रम में रास्ते भर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। इसके बाद वे कसरौर स्थित प्राचीन ज्वाला मुखी मंदिर पहुंचे। मान्यता है कि यहां मां शक्ति की विशेष कृपा रहती है और श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं के साथ परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लेकर यहां आते हैं। तत्पश्चात उन्होंने नवादा भगवती मंदिर में मां भगवती के दर्शन किए, जो मिथिला क्षेत्र में शक्ति उपासना का एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है।
‎इसके बाद उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ दरभंगा के प्रसिद्ध हजारी नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मंदिर मिथिला की धार्मिक पहचान का अहम हिस्सा है, जहां वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
‎गौरतलब है कि श्री सरावगी दरभंगा नगर विधानसभा से लगातार छह बार विधायक हैं और बिहार सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। दरभंगा उनकी जन्मस्थली है और मिथिला की सामाजिक-सांस्कृतिक चेतना से उनका रिश्ता बचपन से जुड़ा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली यात्रा साफ संदेश देती है कि उनके लिए मिथिला, उसकी परंपरा, उसकी आस्था और उसकी जनता सर्वोपरि है।
‎नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी कल पटना पहुंचेंगे और प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे।

0 Response to "प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी का पहला प्रणाम मिथिला की माटी को"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article