गर्दनीबाग, पटना में   ई- मेडिक्स स्मार्ट फार्मेसी का शुभारंभ

गर्दनीबाग, पटना में ई- मेडिक्स स्मार्ट फार्मेसी का शुभारंभ

पटना के प्रमुख क्षेत्र गर्दनीबाग में ई- मेडिक्स स्मार्ट फार्मेसी का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के मुख्य अतिथि श्री जय प्रकाश सिंह ने रिबन काटकर स्टोर का उद्घाटन किया और इसे स्थानीय नागरिकों के लिए एक सराहनीय पहल बताया।

इस अवसर पर फ्रेंचाइज़ी ओनर श्रीमती रचना रानी उपस्थित रहीं और उन्होंने ई- मेडिक्स के आधुनिक, पारदर्शी और ग्राहक-केंद्रित फार्मेसी मॉडल की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेनू देवी, श्री रंधीर सिंह, श्री कैलाश प्रसाद (सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर), श्री कृष्णनंदन सिंह, श्री बृजनंदन सिंह एवं श्री रामविजय सिंह (सब-इंस्पेक्टर) उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कहा कि ई- मेडिक्स स्मार्ट फार्मेसी का आगमन गर्दनीबाग क्षेत्र में दवा सेवा को और अधिक सुविधाजनक एवं विश्वसनीय बनाएगा।

नया स्टोर ग्राहकों को ब्रांडेड दवाइयाँ, 20% तक डिस्काउंट, होम डिलीवरी, और तकनीक-सक्षम स्मार्ट सेवा जैसी सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगा।

ई- मेडिक्स टीम की ओर से श्री वकार सिद्दीकी (जनरल मैनेजर), श्री सौरभ सिंह (फ्रेंचाइज़ मैनेजर), श्री शशांक दुबे (सेल्स हेड), श्री अमनदीप कुमार (ऑपरेशंस मैनेजर) और उद्गम शंकर (सेल्स एग्जीक्यूटिव) उपस्थित रहे।

जीएम श्री वकार सिद्दीकी ने कहा—
 ई- मेडिक्स स्मार्ट फार्मेसी का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित, पारदर्शी और किफायती दवा सेवा उपलब्ध कराना है। गर्दनीबाग में यह स्टोर हमारे इसी विज़न का एक और महत्वपूर्ण कदम है।”

फ्रेंचाइज़ी ओनर श्रीमती रचना रानी ने कहा—
“अब गर्दनीबाग और आसपास के लोगों को ब्रांडेड दवाओं के लिए किसी अन्य क्षेत्र में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ई-मेडिक्स यहाँ सभी दवाइयाँ उचित मूल्य और बेहतर सेवा के साथ उपलब्ध कराएगा।”

ई-मेडिक्स स्मार्ट फार्मेसी – ‘जहाँ भरोसे के साथ मिलती है हर दवा

0 Response to "गर्दनीबाग, पटना में ई- मेडिक्स स्मार्ट फार्मेसी का शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article