पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा में मिथिलांचल की पहली आईवीएल सर्जरी सफल

पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा में मिथिलांचल की पहली आईवीएल सर्जरी सफल

• सीने में गंभीर दर्द हार्ट अटैक के साथ पहुंचे 62 वर्षीय मरीज को मिली नई ज़िंदगी
• किसी भी समय कार्डियक अरेस्ट आने का था खतरा

दरभंगा। दरभंगा स्थित पारस ग्लोबल हॉस्पिटल ने सीने में गंभीर दर्द हार्ट अटैक की शिकायत के साथ लाए गए 62 वर्ष के बुजुर्ग मरीज की सफलतापूर्वक जान बचा ली। मरीज को सीने में अत्यधिक दर्द हो रहा था, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दुर्लभ आईवीएल तकनीक से उनका इलाज किया गया और उन्हें नया जीवन मिल गया। 
पारस ग्लोबल दरभंगा में जिंदगी से जूझ रहे मरीज की जांच की गयी तो पता चला कि मरीज की हृदय की दो प्रमुख धमनियां पूरी तरह ब्लॉक थीं। ऐसी स्थिति में मरीज को किसी भी समय अचानक कार्डियक अरेस्ट का गंभीर खतरा था। 
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के *सीनियर कंसल्टेंट डॉ. दयानंद* ने मरीज का आईवीएल यानी इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी करने का निर्णय लिया। यह सर्जरी करीब ढाई घंटे तक चली और सफलतापूर्वक पूरी की गई। सर्जरी के अगले ही दिन मरीज को स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
डॉक्टरों के अनुसार हृदय की धमनियां जब 100 प्रतिशत ब्लॉक हो जाती हैं, तो हृदय तक खून की सप्लाई बंद हो जाती है, जिससे अचानक हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है। इसी ब्लॉकेज को खोलने के लिए आईवीएल तकनीक का इस्तेमाल किया गया।
डॉ. दयानंद ने बताया कि आईवीएल दरअसल एंजियोप्लास्टी का ही एक उन्नत रूप है, जिसमें सामान्य स्टेंटिंग संभव नहीं होती। इस तकनीक में विशेष शॉक वेव के जरिए कठोर ब्लॉकेज को तोड़ा जाता है, जिससे स्टेंट को आसानी से लगाया जा सकता है। खास बात यह रही कि पूरी प्रक्रिया रेडियल एंजियोप्लास्टी विधि से की गई, जो बहुत कम मामलों में संभव हो पाती है।
पारस ग्लोबल की इस सफलता पर हॉस्पिटल के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने कहा कि यह सर्जरी मिथिलांचल क्षेत्र की पहली आईवीएल प्रक्रिया है। इस अत्याधुनिक तकनीक का सफल उपयोग हमारे लिए गर्व का विषय है। पारस ग्लोबल हॉस्पिटल का उद्देश्य विश्वस्तरीय इलाज को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है, ताकि गंभीर मरीजों को बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता न पड़े।
*पारस ग्लोबल अस्पताल के बारे में*
100 बिस्तरों वाले पारस ग्लोबल दरभंगा में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। हमारे पास एक आपातकालीन सुविधाए उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है। पारस कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञताए बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है।

0 Response to "पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा में मिथिलांचल की पहली आईवीएल सर्जरी सफल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article