कृषि रोड मैप के तहत फार्म मशीनरी बैंक की स्थापनालघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ

कृषि रोड मैप के तहत फार्म मशीनरी बैंक की स्थापनालघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ

आधुनिक यंत्रीकरण से सशक्त होंगे किसान, उत्पादन व उत्पादकता में होगी वृद्धि
– राम कृपाल यादव
(दिनांक: 30.12.2025)
पटना।
माननीय कृषि मंत्री, बिहार श्री राम कृपाल यादव ने कहा कि बिहार सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि राज्य का हर किसान—विशेषकर लघु एवं सीमांत किसान—आधुनिक, वैज्ञानिक और लाभकारी खेती से जुड़ सके। इसी उद्देश्य के साथ कृषि रोड मैप के अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंक (Farm Machinery Bank – FMB) की स्थापना की जा रही है, ताकि किसानों को खेती के हर चरण में उन्नत कृषि यंत्र समय पर और सुलभ रूप से उपलब्ध हो सके।
माननीय मंत्री ने कहा कि जुताई से लेकर बुआई, रोपनी, कटाई और थ्रेसिंग तक—खेती की हर महत्वपूर्ण प्रक्रिया में समय का अत्यधिक महत्व होता है। फार्म मशीनरी बैंक के माध्यम से किसानों को आधुनिक यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे न केवल खेती की लागत घटेगी, बल्कि फसल की गुणवत्ता और उपज में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह योजना किसान की मेहनत को सम्मान देने और उसे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। 
उन्होंने बताया कि फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए अधिकतम 10.00 लाख रुपये की परियोजना लागत निर्धारित की गई है। स्थानीय फसल चक्र को ध्यान में रखते हुए जुताई, बुआई/रोपनी, हार्वेस्टिंग एवं थ्रेसिंग से संबंधित प्रत्येक कृषि क्रिया हेतु कम-से-कम एक-एक आधुनिक यंत्र शामिल करना अनिवार्य होगा। इस योजना के अंतर्गत कुल परियोजना लागत पर 80 प्रतिशत तक, अधिकतम 8.00 लाख रुपये का अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है, ताकि किसानों एवं कृषक समूहों पर आर्थिक बोझ न पड़े।
माननीय मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के प्रत्येक जिले में एक-एक फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रकार कुल 38 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किए जाएंगे, जिससे पूरे बिहार में कृषि यंत्रीकरण को नई गति मिलेगी और समयबद्ध खेती को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस योजना का लाभ जीविका के स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, क्लस्टर फेडरेशन, आत्मा से संबद्ध फार्मर इंटरेस्ट ग्रुप (FIG), नाबार्ड अथवा राष्ट्रीयकृत बैंकों से संबद्ध किसान क्लब, किसान उत्पादक संगठन (FPO), किसान उत्पादक कंपनी (FPC), स्वयं सहायता समूह एवं पैक्स** को प्राप्त होगा।
माननीय मंत्री ने कहा कि फार्म मशीनरी बैंक योजना बिहार में यंत्रीकृत, आधुनिक और टिकाऊ कृषि व्यवस्था की मजबूत नींव रखेगी। इससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त किया जा सकेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल बिहार को कृषि क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के हर सोच और संकल्प के केंद्र में किसान हैं। कृषि एवं किसानों की उन्नति एवं तेजी से विकास के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।
“सरकार किसान के साथ खड़ी है—उनकी जरूरत, उनकी मेहनत और उनके बेहतरकभविष्य के लिए।
माननीय मंत्री ने कहा कि आधुनिक कृषि यंत्रीकरण के माध्यम से हम बिहार के किसानों को समृद्धि की राह पर आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं,”

0 Response to "कृषि रोड मैप के तहत फार्म मशीनरी बैंक की स्थापनालघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article