विजय मर्चेंट ट्रॉफी एलीट: दूसरे दिन बिहार पहली पारी में 141 रन से पीछे, खराब रोशनी के कारण खेल देर से शुरू
विजय मर्चेंट ट्रॉफी एलीट के अंतर्गत एमपीसीए ग्राउंड, मुरैना में खेले जा रहे अंडर-16 मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण निर्धारित समय से देर से शुरू हुआ। दिन के खेल की समाप्ति तक बिहार ने अपनी पहली पारी में 13 ओवर में 2 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं और टीम अभी राजस्थान की पहली पारी के स्कोर से 141 रन पीछे है।
इससे पहले राजस्थान की टीम अपनी पहली पारी में 84.1 ओवर में 184 रन पर सिमट गई। राजस्थान की ओर से शौर्य मेहरा ने 113 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली, जबकि यश शर्मा ने 40 रन बनाए।
बिहार की गेंदबाजी में विवेक आनंद ने 31.1 ओवर में 13 मेडन 51 रन देकर 6 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी क्रम पर लगातार दबाव बनाए रखा। इसके अलावा मंदीप कुमार ग्यानी को 2 विकेट मिले, जबकि सुमित ने 1 विकेट हासिल किया।
जवाब में बिहार की पहली पारी की शुरुआत संतुलित नहीं रही और टीम को शुरुआती झटके लगे। श्वेतम खाता खोले बिना आउट हुए, जबकि अभिनव सिन्हा 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दिन का खेल समाप्त होने तक राजवीर आर. शर्मा 21 रन और कप्तान यश 13 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी बनी हुई है, जिससे बिहार को अगली सुबह पारी को आगे बढ़ाने की उम्मीद रहेगी।
राजस्थान की गेंदबाजी में रोहन चौधरी और शोभाग एस. भाटी ने एक-एक विकेट लिया। तीसरे दिन बिहार की कोशिश पहली पारी में घाटे को कम करते हुए मुकाबले में संतुलन बनाने पर रहेगी।
0 Response to "विजय मर्चेंट ट्रॉफी एलीट: दूसरे दिन बिहार पहली पारी में 141 रन से पीछे, खराब रोशनी के कारण खेल देर से शुरू"
एक टिप्पणी भेजें