मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना से बिहार की बेटियों को मिली पंख, 86 युवतियों को मिला टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर"
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी "मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना" राज्य की बेटियों के सपनों को पंख देने का काम कर रही है। इसी कड़ी में उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (UISPL) ने बिहार की 86 प्रतिभाशाली युवतियों का चयन कर उन्हें देश की अग्रणी कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में इंटर्नशिप का अवसर दिलाया है। यह अवसर न सिर्फ उनके करियर की दिशा बदलने वाला है, बल्कि पूरे राज्य की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।
ये सभी युवतियाँ बिहार के अलग–अलग कोनों से आती हैं—किसी की पृष्ठभूमि लोअर मिडिल क्लास है, तो कोई सीमित संसाधनों वाली आर्थिक परिस्थिति से संघर्ष करते हुए यहां तक पहुँची है। लेकिन इन सभी में एक समानता है—कुछ कर गुजरने का जज़्बा। अब तमिलनाडु के होसूर स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में ये बेटियाँ मोबाइल असेंबलिंग, क्वालिटी चेक और अत्याधुनिक तकनीक से जुड़ी कार्यशैली का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
बिहार कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में राज्य की अग्रणी HR व स्टाफिंग सेवा प्रदाता कंपनी उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज प्रा. लि. ने बताया कि “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” निस्संदेह बिहार सरकार की सबसे सराहनीय योजनाओं में से एक है। इस योजना से जुड़े युवाओं को शिक्षा के आधार पर बिहार सरकार द्वारा स्टाइपेंड दिया जाता है— इसके तहत टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में इंटर्नशिप करने वाली बेटियों को “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” से मासिक 11,000 और बारहवीं पास अभ्यर्थियों को 9000 रूपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगा, जबकि कंपनी की ओर से ₹13,480 मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। साथ ही 100% उपस्थिति पर ₹1,000 बोनस भी। साथ ही ट्रेवलिंग, फूडिंग और लॉजिंग बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा—यह उन युवतियों के लिए बेहद बड़ी सहायता है जो आर्थिक तंगी के बावजूद अपने सपनों को नहीं छोड़तीं।
कंपनी के अनुसार, जैसे–जैसे युवाओं में योजना की जागरूकता बढ़ रही है, वैसे–वैसे आवेदनकर्ताओं की संख्या भी बढ़ रही है। आने वाले दिनों में Flipkart जैसी बड़ी कंपनियाँ भी इससे जुड़ेंगी और बिहार के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।
आपको बता दें कि "मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना" न सिर्फ प्रशिक्षण देती है, बल्कि युवाओं को रोजगार–उन्मुख कौशल विकसित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करती है। 86 बेटियों की यह उड़ान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर साबित हो रही है कि सही दिशा, प्रशिक्षण और अवसर मिल जाए तो बिहार का हर युवा वैश्विक मंच पर पहचान बना सकता है।
यह योजना वास्तव में बिहार की वह मिसाल है जो बताती है—"सपने देखने वाले ही नहीं, उन्हें पूरा करने वाले भी बिहार की बेटियाँ हैं।"
0 Response to "मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना से बिहार की बेटियों को मिली पंख, 86 युवतियों को मिला टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर""
एक टिप्पणी भेजें