फुटपाथ दुकानदारों एवं गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ आंदोलन तेज कर 23 दिसंबर को जिलाधिकारी का घेराव करेगा भाकपा।
*पटना शहर के अंचल परिषदों की जी बी बैठक में हुए कई निर्णय।*
पटना, 11/12/2025: पटना शहर में लगातार फुटपाथ दुकानदारों एवं गरीबों पर बुलडोजर चला उजाड़ने के खिलाफ पटना शहर के अंचल परिषदों की जी बी बैठक आज का. देवरत्न प्रसाद की अध्यक्षता में अजय भवन लंगर टोली संपन्न हुई।
बैठक में सरकार की गरीब - मजदूर विरोधी नीतियों पर उपस्थित साथियों ने गहरा आक्रोश जाहिर किया और सरकार की बुलडोजर नीति को हिटलरी- फासिस्ट राज का द्योतक बताया। सरकार के इस अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ भाकपा पटना जिला की अंचल परिषदें आंदोलन को तेज करने का आज निर्णय लिया। इसके तहत अंचलों की जी बी बैठक कर ऐसे कार्रवाई का प्रतिकार करने का आह्वान किया गया। इसके साथ दुकानदारों एवं गरिबों को गोलबंद करने की भी योजना बनाई गई। जिसका व्यापक अभियान चला 23 दिसंबर को पटना जिलाधिकारी के समक्ष विशाल प्रदर्शन का घोषणा किया गया।
आज की बैठक में पार्टी के पूर्व पटना जिला सचिव रामलला सिंह, जिला सचिव विश्वजीत कुमार, एटक बिहार अध्यक्ष गजनफर नवाब, पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद, शहर के नेता शोकत अली, दीघा अंचल सचिव प्रमोद कुमार नंदन, बांकीपुर अंचल सचिव मंगल पासवान, कुम्हरार अंचल पूर्व सचिव हरेन्द्र पासवान, बांकीपुर अंचल पूर्व सचिव जितेंद्र कुमार, सुल्तानगंज शाखा सचिव आफताब आलम, तंजीम ए इंसाफ के जिला सचिव गुलाम सरवर आजाद, झोपड़ी संघ की नेता शांति देवी, मिना देवी, अधिवक्ता नेता रामजीवन सिंह, अशोक कुमार आदि सैंकड़ों साथी शामिल हुए।
0 Response to "फुटपाथ दुकानदारों एवं गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ आंदोलन तेज कर 23 दिसंबर को जिलाधिकारी का घेराव करेगा भाकपा।"
एक टिप्पणी भेजें