पहले नेशनल यूथ गेम्स 2028 की मेजबानी करेगा बिहार- पी.टी.उषा
- *बिहार के खेल जगत को मिला बड़ा तोहफा- श्रेयसी सिंह*
- *खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह से मुलाकात के बाद भारतीय ऑलंपिक संघ की अध्यक्षा श्रीमती पी.टी.उषा ने दी इस आयोजन की सैद्धांतिक सहमति*
*पटना, 17 दिसंबर 2025*:- वर्ष 2028 में होने वाला पहला '*नेशनल यूथ गेम्स*' बिहार में आयोजित किए जाने के संदर्भ में भारतीय ऑलंपिक संघ की अध्यक्षा श्रीमती पी.टी.उषा द्वारा सैद्धांतिक सहमति मिल गई है।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि फरवरी में बिहार में होने वाले पहले स्टेट गेम्स की तैयारियों ,अब तक की प्रगति की जानकारी देने और इसके लिए भारतीय ऑलंपिक संघ के सहयोग के सिलसिले में बिहार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह की भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्षा श्रीमती पी.टी.उषा से दिल्ली स्थित संघ के कार्यालय में मुलाकात हुई।
श्रेयसी सिंह ने बिहार में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए भारतीय ऑलंपिक संघ से पूरे सहयोग की आग्रहपूर्ण उम्मीद जताई। पी.टी.उषा ने बिहार स्टेट गेम्स में पूर्ण सहयोग के प्रति आश्वस्त करते हुए यह बड़ी घोषणा भी कर दी कि 2028 में पहले नेशनल यूथ गेम्स के आयोजन की मेजबानी बिहार को देने पर भारतीय ऑलंपिक संघ की सैद्धांतिक सहमति हो गई है। बाकी आने वाले समय में इसकी औपचारिकताओं,मानकों, जरूरतों और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी।
श्रेयसी सिंह ने इसे बिहार के लिए बहुत मह्त्वपूर्ण उपलब्धि और बिहार के खेल जगत के लिए बहुत बड़ा तोहफा बताया। इस प्रतियोगिता के आयोजन से ना सिर्फ बिहार के खिलाड़ियों का हौसला और क्षमता में इजाफा होगा बल्कि राज्य की आधारभूत खेल संरचना के विकास में भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
श्रेयसी सिंह ने मधुबनी पेंटिंग्स से सुसज्जित साड़ी और प्रतीक चिन्ह देकर पी.टी.उषा का अभिनंदन किया। इस मुलाकात के दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण, उप निदेशक श्री हिमांशु सिंह तथा बिहार के दो खेल सलाहकार भी उपस्थित रहे।
पी.टी.उषा से मुलाकात के पूर्व श्रेयसी सिंह ने बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ,उप निदेशक हिमांशु सिंह के साथ दिल्ली स्थित भारोत्तोलन के हाई परफॉर्मेंस सेंटर का भी दौरा किया। बिहार में भी इस स्तर के सेंटर विकसित करने के उद्देश्य से यहां के सेंटर की गुणवत्ता और प्रशिक्षण के स्तर और सुविधाओं का बारीकी से मुआयना किया। यहां प्रशिक्षण ले रहे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों और उनके प्रशिक्षकों तथा व्यवस्था के अधिकारियों से भी विस्तार से विमर्श कर स्थिति को समझा कि बिहार में कैसे इस स्तर के सेंटर खोले जा सकते हैं।
0 Response to "पहले नेशनल यूथ गेम्स 2028 की मेजबानी करेगा बिहार- पी.टी.उषा"
एक टिप्पणी भेजें