बिहार रूरल लीग के लिए पटना जिला का ट्रायल संपन्न, आखिरी दिन 226 खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर
बिहार रूरल लीग के लिए पटना जिला का ट्रायल संपन्न हो गया है ट्रायल के आखिरी दिन लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी, कंकड़बाग और शाखा मैदान, पटना में कुल 226 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया आज उन खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ, जिन्होंने अपना पंजीकरण नहीं कराया था 14 दिसंबर से शुरू हुए पटना जिला के ट्रायल में लगभग 1900 खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया।
इस दौरान ट्रायल में चयनकर्ताओं ने सभी खिलाड़ियों पर विशेष नजर रखी चार दिनों तक चली ट्रायल के दौरान शाखा मैदान और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी पर चयनकर्ता ने खिलाड़ियों के बल्लेबाजों एवं गेंदबाजों के कौशल का आकलन किया इसके अलावा विकेटकीपरों पर भी कड़ी नजर रखी।
बिहार रूरल लीग के चेयरमैन सरफराज हुसैन ने बताया कि जल्द ही पटना में मुकाबले शुरू होंगे। इस दौरान कई नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगे कई लोगों से बात चल रही है उम्मीद है कि इस दौरान आपको कई बड़े स्टार देखने को मिलेंगे। वहीं बीसीए सचिव जियाउल आरफीन ने कहा कि अन्य जिलों में भी ट्रायल की प्रक्रिया संपन्न हो रही है।बहुत जल्द पूरे बिहार में बिहार रुरल लीग के मैच प्रारंभ हो जाएंगे।
ट्रायल संपन्न होने की जानकारी मीडिया प्रभारी और दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कॉर्डिनेटर रूपक कुमार ने दी उन्होंने बताया कि ट्रायल के बाद अब जल्द ही टीम की घोषणा की जाएगी। बिहार रूरल लीग के कनवेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने यह भी बताया कि दोनों ग्राउंड पर हुए ट्रायल के बाद पटना से कुल 24 टीमें बनेगी। दोनों ग्राउंड से 12-12 टीमें बनेगी जिसके घोषणा जल्द ही की जाएगी। वहीं मुकाबले का शेड्यूल भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
0 Response to "बिहार रूरल लीग के लिए पटना जिला का ट्रायल संपन्न, आखिरी दिन 226 खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर"
एक टिप्पणी भेजें