मतदाता जागरूकता हेतु जीविका नौबतपुर के द्वारा क्रिकेट सह खेलकूद के माध्यम से चलाया गया अभियान।
पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड के नारायणपुर ग्राम में जीविका दीदियों के माध्यम से वृहद पैमाने पर आज मतदाता जागरूकता अभियान किया गया। जिसके लिए 1500 दीदियों के साथ मानव श्रृंखला बनाके मतदान की तिथि से अवगत करवाया गया। इसके अलावा प्रखंड के नारायणपुर खेल मैदान में मतदाता जागरूकता के तहत क्रिकेट सह खेलकूद आयोजन जीविका नौबतपुर के द्वारा किया गया। इस क्रिकेट सह खेलकूद कार्यक्रम का उद्घाटन भूमि सुधार उप समाहर्ता, पालीगंज श्री जनक कुमार, अशोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नौबतपुर एवं जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका पटना मुकेश कुमार सासमल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस दौरान जनक कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पालीगंज ने जीविका दीदी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में चुनाव पांच सालों के बाद ही आते हैं। इन चुनावों का मकसद हम अपने देश और राज्य के लिए अच्छे प्रतिनिधियों का चयन करना होता है ताकि देश में या राज्य में अच्छी सरकार का गठन किया जा सके। इस लोकतंत्र में मतदान से हमें सरकार चुनने का मौका मिला है। लोगों को यह मौका बड़ी मुश्किलों के बाद मिला है। इसलिए चुनाव में हर मतदाता को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। मतदान में हर मतदाता को हर हाल में भाग लेना चाहिए।
आज के इस मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खेले गए क्रिकेट एवं खेलकूद मे भाग लिए प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं क्रिकेट टीम में विजेता एवं उपविजेता टीम को जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका के कर कमलों द्वारा ट्राॅफी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में कबड्डी, रस्सी कश, म्युजिकल चेयर, दौड़ और क्रिकेट का आयोजन किया गया।
आज के इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जीविका के जिला व प्रखंड कर्मी के अलावे 1500 जीविका दीदी उपस्थित रहीं।
0 Response to "मतदाता जागरूकता हेतु जीविका नौबतपुर के द्वारा क्रिकेट सह खेलकूद के माध्यम से चलाया गया अभियान।"
एक टिप्पणी भेजें