राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों के साथ केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री,भारत सरकार ने की बैठक
आज बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सदस्यों के साथ सी० आर० पाटिल, माननीय केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने बैठक की और जल शक्ति मंत्रालय की योजनाओं एवं उसके कार्यान्वयन के संबंध में जानकारी दी ।
चैम्बर अध्यक्ष पी० के० अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि माननीय मंत्री जी एक अति महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रहे हैं । भारत सरकार ने 2019 में जल शक्ति मंत्रालय की शुरूआत किया है । यह मंत्रालय दो मौजूदा मंत्रालय - जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय और पेयजल स्वच्छता मंत्रालय का विलय है । जल शक्ति मंत्रालय का गठन मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय जल विवादों को सुलझाने, गंगा और उसकी सहायक नदियों एवं उप-सहायक नदियों की सफाई और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया गया है । मंत्रालय के प्रमुख योजनाएं यथा - जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान, अटल भूजल योजना, नमामि गंगे कार्यक्रम, राष्ट्रीय जलभृत मानचित्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि है ।
उक्त अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी० आर० पाटिल ने कहा कि बिहार में पहले की तुलना में काफी बदलाव आया है । मैट्रो की शुरूआत हो गई है, मैरीन ड्राइव बन गया है, स्टेडियम बन चुका है । पहले से लोगों के मन में जो यह सोचना था कि बिहार में कोई बदलाव नहीं हो सकता है उसे माननीय प्रधानमंत्री जी ने माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के साथ मिलकर बदला है । उन्होंने राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि आपको जब भी कोई आवश्यकता होगी आप हमारे घर पर आएं कार्यालय में आए मैं सदैव सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे । इस अवसर पर साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के निदेशक श्री कुंज बिहारी सुलतानिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
बैठक में चैम्बर के महामंत्री मुकेश कुमार जैन, सुबोध जैन, पी० के० सिंह, अरूण कुमार, अभिजित बैद, पशुपति नाथ पाण्डेय, रमेश गॉंधी, पवन भगत, सुनिल सर्राफ, आशीष प्रसाद, विकास कुमार, अनिल पचीसिया, आलोक पोद्दार, गणेश कुमार खेमका, अजय गुप्ता, रामाशंकर प्रसाद, राकेश कुमार, अंजन बिश्वाश, डॉ० रमेश गॉंधी के साथ-साथ बड़ी संख्या में उद्यमी एवं व्यवसायी बैठक में सम्मिलित हुए ।
0 Response to "राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों के साथ केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री,भारत सरकार ने की बैठक"
एक टिप्पणी भेजें