नीतू चंद्रा के साथ लोकतंत्र का उत्सव: बी. डी. कॉलेज में स्वीप(SVEEP)कार्यक्रम से गूंजा मतदान का संदेश
पटना, 3 नवम्बर 2025 — बी. डी. कॉलेज, पटना के प्रांगण में आज लोकतंत्र का एक जीवंत उत्सव देखने को मिला, जब राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा आयोजित एसवीईईपी (SVEEP) कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एक प्रेरक पहल की गई। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें विशेष अतिथि के रूप में अभिनेत्री एवं स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा ने भाग लिया।
नीतू चंद्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार सबसे युवा प्रदेश है। मैं विभिन्न कॉलेजों में जाकर युवाओं, विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वालों को उनके मताधिकार के महत्व से परिचित करा रही हूं। इस बार युवाओं में मतदान को लेकर विशेष उत्साह है।”
उन्होंने भावनात्मक रूप से यह भी कहा, “मैं बिहार की बेटी हूँ, इसलिए यहाँ के लोगों को जागरूक करना मेरा पहला कर्तव्य है। जब युवा आगे बढ़ते हैं, तो लोकतंत्र मजबूत होता है।”
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में, एनएसएस और एनसीसी के छात्र-छात्राओं को प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत एवं नीतू चंद्रा जी ने फ्लैग ऑफ किया, जिन्होंने हाथों में मतदान जागरूकता से जुड़े स्लोगन लिखे बोर्ड लेकर आस-पास के इलाकों में जनजागरण रैली निकाली। इन नारों में लोकतंत्र की शक्ति और मतदाता की जिम्मेदारी को रेखांकित किया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों में मतदान के प्रति उत्साह और जागरूकता का संचार हुआ।
नीतू चंद्रा ने यह भी साझा किया कि पटना, जो कि बिहार की राजधानी है, पिछले कुछ चुनावों में मतदान प्रतिशत के मामले में पिछड़ता रहा है। “यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इस बार जहां भी जा रही हूं, लोग वचन दे रहे हैं कि मतदान प्रतिशत पहले से अधिक होगा,” उन्होंने कहा।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया। आगामी 6 नवम्बर को पटना समेत 121 सीटों पर मतदान होना है, और बी. डी. कॉलेज के युवा मतदाता इस बार बदलाव की बयार लेकर आएंगे।
प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत ने कहा, “युवाओं को जागरूक करना ही लोकतंत्र को सशक्त बनाना है। बी. डी. कॉलेज हमेशा से सामाजिक चेतना के ऐसे प्रयासों में अग्रणी रहा है।”
0 Response to "नीतू चंद्रा के साथ लोकतंत्र का उत्सव: बी. डी. कॉलेज में स्वीप(SVEEP)कार्यक्रम से गूंजा मतदान का संदेश"
एक टिप्पणी भेजें