दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट, कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा “सिम्फनी – २०२५ की प्रस्तुति
“ONE WORLD MANY VOICES “ अर्थात् एक विश्व अनेक आवाज़ें
दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दिनांक २२.११.२५ को दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों का भव्य वार्षिक समारोह के दौरान ये स्वर गुंजायमान हुई। उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया समारोह -सिम्फनी -२०२५– का आयोजन विद्यालय प्रांगण में हुआ, जिसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, ताल-मेल, सौहार्द और समूह में काम करने की भावना को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट के प्रो वाईस चेयरमैन श्री अमित प्रकाश , विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.राकेश अल्फ़्रेड, डिप्टी हेड मोहम्मद अशफ़ाक़ इक़बाल एवं प्राथमिक वर्ग की को-ऑडिनेटर श्रीमती जोशी मोल जोसेफ द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद कक्षा– दूसरी के नन्हे विद्यार्थियों ने सिम्फनी थीम पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें रंग-बिरंगे वेशभूषा में संगीत, नृत्य और ताल का बेहतरीन समन्वय देखने को मिला। बच्चों ने छोटे-छोटे वाद्य यंत्रों के माध्यम से ताल और सुर का अद्भुत मेल प्रस्तुत किया, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विभिन्न धागों में एक सूत्र से बंधे विश्व की परिकल्पना का उद्देश्य सार्थक करने का प्रयत्न किया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि “सिम्फनी का अर्थ सिर्फ संगीत का संगम नहीं, बल्कि विविध प्रतिभाओं का एक सुंदर समन्वय है। कक्षा दूसरी के बच्चों ने अद्भुत आत्मविश्वास और टीम भावना का प्रदर्शन किया है, जिस पर विद्यालय गर्व करता है।”
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अभिभावकों ने भी बच्चों की अनोखी प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट भविष्य में भी विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और सृजनात्मक मंच प्रदान करने के लिए इसी प्रकार सार्थक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
0 Response to "दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट, कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा “सिम्फनी – २०२५ की प्रस्तुति "
एक टिप्पणी भेजें