दिल्ली पब्लिक पटना ईस्ट के नन्हे सितारों ने वार्षिक दिवस में दिखाया“एक परिवार अनेक मंजिल” का रंगारंग संसार।

दिल्ली पब्लिक पटना ईस्ट के नन्हे सितारों ने वार्षिक दिवस में दिखाया“एक परिवार अनेक मंजिल” का रंगारंग संसार।

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट के नर्सरी और प्रेप विद्यार्थियों का वार्षिक दिवस इस वर्ष दिनांक २१ नवम्बर २०२५ एक  यात्रा के समान रहा। विषय “ONE WORLD MANY DESTINATIONS” अर्थात् एक परिवार अनेक मंजिल जो यह संदेश देती है कि दुनिया भले ही कितनी ही बड़ी क्यों न हो, हम सब एक परिवार की तरह जुड़े हुए हैं।
 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के वरिष्ठ अभिभावक,नौनिहाल विद्यार्थियों के नाना-नानी,दादा- दादी संग विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.राकेश अल्फ़्रेड,डिप्टी हेड मोहम्मद अशफ़ाक़ इक़बाल एवम नर्सरी-प्रेप की को-ऑर्डिनेटर श्रीमती जॉसी जोसेफ़ की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ हुआ । दो पीढ़ियों को एक साथ आमंत्रित कर विद्यालय द्वारा विद्यालय परिवार के अटूट नीव का उदाहरण प्रतिबिंबित होता है।
 
मंच पर उतरे नन्हे बच्चों ने अपने रंग-बिरंगे परिधानों और प्यारी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। किसी ने भारत के अलग-अलग राज्यों की झलक दिखाई, किसी ने दुनिया की छोटी-छोटी यात्राओं पर आधारित नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया; तो कहीं बच्चों ने परिवार व देश की एकता पर मनमोहक समूह-नृत्य प्रस्तुत किया।जहाँ एक और भारत देश के सांस्कृतिक अविश्वसनीय,आश्चर्यजनक पहलुओं को प्रस्तुत किया गया वहीं दूसरी और स्पेन,मेक्सिको,जापान स्विज़रलैंड जैसे भिन्न देशों की संस्कृति तथा सभ्यता,ऐतिहासिक महत्ता को दर्शाया गया।
 
बच्चों का उत्साह, मुस्कान और आत्मविश्वास कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि साबित हुई। उनकी प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि एक परिवार के सदस्य अलग-अलग सपनों और मंज़िलों की ओर बढ़ सकते हैं, लेकिन प्यार और सम्मान हमें हमेशा एकजुट रखता है।
 
बच्चों द्वारा साल भर के सीखे गुणों का प्रदर्शन भी किया ।मुख्य अतिथि द्वारा नन्हे कलाकारों की सराहना की गई ।प्रधानाचार्य डॉ.राकेश अल्फ़्रेड जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सांस्कृतिक विविधता, परिवार के महत्व और एकता की सीख को खेल-खेल में समझाना था। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से नन्हे कलाकारों का मनोबल बढ़ाया।
 
 
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन कर राष्ट्रीय गान के पश्चात खुशियों, रंगों और परिवार की एकता के संदेश के साथ हुआ ।
 

0 Response to "दिल्ली पब्लिक पटना ईस्ट के नन्हे सितारों ने वार्षिक दिवस में दिखाया“एक परिवार अनेक मंजिल” का रंगारंग संसार। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article