राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार ने किया बिहार के नए खेल मंत्री श्रेयसी सिंह से शिष्टाचार मुलाक़ात ।
पटना : आज सुबह बिहार के नए खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह से राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा आर) खेल प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव सह उत्तर प्रदेश प्रभारी रूपक कुमार ने मुलाक़ात की।
रूपक कुमार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लाइजीनिग ऑफिसर साथ ही वह राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी तथा अंतराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी भी है।
रूपक कुमार के साथ इस मौके पर बैडमिंटन से अभिजीत कुमार,बेसबॉल से प्रमोद कुमार,सॉफ्टबॉल से संजीत कुमार,क्रिकेट से रविन्द्र मोहन तथा शिवम् कुमार कराटे से अमन पुष्पराज एथलेटिकस से आदित्य कुमार, मनीष कुमार और अन्य खेलो से खिलाड़ी ने सुबह बिहार के नई खेलमंत्री से शिष्टाचार मुलाक़ात किया व खेल मंत्री बनने पर शुभकामनायें भी दी।
आपको बता दे की 34 वर्षीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह जमुई विधानसभा क्षेत्र से 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुनी गई। इस बार चुनाव में लगातार दूसरी बार उन्होंने पिछले चुनाव से भी बड़ी जीत हासिल की हैं।
निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और 2014 में रजत समेत कई बड़े मंचों पर पदक जीत चुकी हैं। उम्मीद है खेल के क्षेत्र में बिहार में विकास करेंगी और नई पहचान दिलाएंगे।
0 Response to "राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार ने किया बिहार के नए खेल मंत्री श्रेयसी सिंह से शिष्टाचार मुलाक़ात ।"
एक टिप्पणी भेजें