पटना महानगर के पूर्व अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा ने जदयू में की घर वापसी
पटना महानगर के पूर्व अध्यक्ष श्री अमर कुमार सिन्हा जी ने शनिवार को जदयू परिवार में घर वापसी की। विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।
इस अवसर पर श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की विकास योजनाओं एवं ऐतिहासिक उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही मिशन 225 में जोर-शोर से जुटने की भी अपील की। इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता श्री अनिल कुमार भी मौजूद रहे।
0 Response to "पटना महानगर के पूर्व अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा ने जदयू में की घर वापसी"
एक टिप्पणी भेजें