नेशनल शटल कॉक चैम्पियनशिप 2025 में बिहार के 15 खिलाड़ी हुए रवाना, मेडल जीतने का संकल्प
पटना (अपना नालंदा)। नेशनल शटल कॉक चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हरियाणा के रोहतक में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जूनियर, यूथ और सीनियर श्रेणी में पुरुष एवं महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बिहार से कुल 15 खिलाड़ी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए हैं। शटल कॉक एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष मो० इरफान खाँ और सचिव भोला थापा ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से यनित 15 खिलाड़ी हरियाणा में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्वच करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए
गर्व का विषय है कि हमारे युवा खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
मो० इरफान खाँ ने कहा, "मुझे अपने खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है कि वे शानदार प्रदर्शन करेंगे और बिहार के लिए मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन करेंगे।" सचिव भोला थापा ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार की प्रतिभा किसी से कम नहीं है, बस उन्हें सही मंच और प्रोत्साहन की जरूरत है।
प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी उत्साह और जोश से भरे हुए हैं तथा सभी का लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को गौरवान्वित करना करना है।
0 Response to "नेशनल शटल कॉक चैम्पियनशिप 2025 में बिहार के 15 खिलाड़ी हुए रवाना, मेडल जीतने का संकल्प"
एक टिप्पणी भेजें