उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कौशल गतिविधियाँ शुरू करने की तैयारी तेज, श्रम संसाधन विभाग ने शिक्षा विभाग को भेजा प्रस्ताव
पटना : बिहार में युवाओं को रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए श्रम संसाधन विभाग के सचिव एवं बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) के सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दीपक आनन्द ने आज शिक्षा विभाग के अपर मुख्य को एक महत्वपूर्ण पत्र लिखा है। इस पत्र में उनके द्वारा राज्य के सभी सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कौशल-सम्बंधित गतिविधियों के संचालन हेतु आवश्यक स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। यह पहल शिक्षा और कौशल विकास के एकीकृत मॉडल की ओर राज्य सरकार की गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
सचिव दीपक आनन्द द्वारा लिखित पत्र में कहा गया है कि बिहार कौशल विकास मिशन राज्य के युवाओं को रोजगारोन्मुखी एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वर्षों से विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है। साइकोमेट्रिक असेसमेंट, करियर काउंसिलिंग और इंडस्ट्री डिमांड ड्रिवन ट्रेनिंग जैसी गतिविधियाँ युवाओं की योग्यता और रुचि के अनुरूप उन्हें बेहतर दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जिससे युवाओं में रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
पत्र के अनुसार, मिशन की ओर से अपील है कि प्रदेश के हर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1 या 2 कक्ष (न्यूनतम 500 वर्गफुट क्षेत्रफल) उपलब्ध कराए जाएँ, जहाँ कौशल, रोजगार-तत्परता और करियर जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ सुचारू रूप से चलाई जा सकें। इन स्थानों का उपयोग सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण, फिनिशिंग स्कूल गतिविधियाँ, प्रतियोगिताएँ, तथा विभिन्न इंडस्ट्री आधारित ट्रेनिंग सत्रों के लिए किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर पर ही अपनी क्षमताओं की पहचान करने और सही करियर मार्ग की ओर अग्रसर होने में सहायता मिलेगी।
दीपक आनन्द ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरणों के आधार पर आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों विभागों के बीच यह समन्वित प्रयास छात्रों को दीर्घकालीन करियर अवसरों को समझने, चुनने और उनके लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। विद्यालय स्तर पर इस प्रकार की पहल न केवल छात्रों की कौशल क्षमता बढ़ाएगी, बल्कि भविष्य के रोजगार बाजार के लिए उन्हें बेहतर तरीके से तैयार करेगी।
उनके द्वारा पत्र में शिक्षा विभाग से इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया है, ताकि यह बिहार में शिक्षा और कौशल विकास के संगम को एक नई गति मिल सके और राज्य के युवाओं को आधुनिक रोजगार परिदृश्य के अनुरूप तैयार करने में मील का पत्थर साबित हो।
0 Response to "उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कौशल गतिविधियाँ शुरू करने की तैयारी तेज, श्रम संसाधन विभाग ने शिक्षा विभाग को भेजा प्रस्ताव"
एक टिप्पणी भेजें