वैश्य समाज की एकता और सशक्तिकरण को मिल रहा है बल

वैश्य समाज की एकता और सशक्तिकरण को मिल रहा है बल

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 04 नवम्बर ::

वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से वैश्य विकास मिशन ने एक बड़ा निर्णय लिया है। मिशन के संस्थापक डॉ. नभ शंकर गुप्ता और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर. के. गुप्ता के नेतृत्व में यह घोषणा की गई कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए और महागठबंधन से टिकट प्राप्त सभी वैश्य समाज के प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन दिया जाएगा।

नेताओं ने कहा है कि मिशन का मुख्य उद्देश्य समाज की एकता, सम्मान और राजनीतिक सशक्तिकरण है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए मिशन ने सभी दलों में वैश्य प्रत्याशियों को नैतिक समर्थन देने की अपील की है।

एनडीए के वैश्य उम्मीदवार जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं वे हैं तारकेश्वर प्रसाद (कटिहार), संजीव चौरसिया (दीघा), संजय सरावगी (दरभंगा), केदार गुप्ता (कुढ़नी), नारायण प्रसाद (नौतन), प्रमोद कुमार (मोतिहारी), लाल बाबू प्रसाद गुप्ता (चिरैया), पवन जायसवाल (ढाका), अरुण शंकर प्रसाद (खजौल), विजय खेमका (पूर्णिया), विद्याशंकर केशरी (फारबिसगंज), रामचंद्र प्रसाद (हायाघाट), रामनारायण मंडल (बांका), वैद्यनाथ प्रसाद (रीगा), सुनील पिंटू (सीतामढ़ी), छोटी कुमारी (छपरा), कुमार प्रणय (मुंगेर), संजय गुप्ता (कुम्हार)। एनडीए के वैश्य उम्मीदवार जो जेडीयू (JDU) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं राधाचरण साह (संदेश), हेमनारायण साह (महराजगंज), गुंजेश्वर साह (महिषी), कविता साह (मधेपुरा), विशाल साह (नरकटिया), डॉ. श्वेता गुप्ता (शिवहर), सतीश शाह (लौकहा), गोपाल अग्रवाल (ठाकुरगंज)। एनडीए के वैश्य उम्मीदवार जो लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं  प्रकाश चंद्रा (ओबरा), बबलू गुप्ता (सुगौली), अरुण कुमार साह (बख्तियारपुर)। एनडीए के वैश्य उम्मीदवार जो राष्ट्रीय लोकमत (RLM) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं मदन चौधरी (पारू)।

वहीं महागठबंधन के वैश्य उम्मीदवार राजद (RJD) से हैं  देवकुमार चौरसिया (हाजीपुर), अरुण कुमार गुप्ता (बड़हरिया), विशाल जायसवाल (महराजगंज), रणविजय साहू (मोरवा), अरुण साह (तारापुर), रेखा गुप्ता (बाकीपुर), देवा गुप्ता (मोतीहारी), अस्मिता पूर्वे (परिहार), संजय गुप्ता (बेलसंड), समीर महासेठ (मधुबनी), प्रमोद वर्मा (शेरघाटी), सतेंद्र साह (सासाराम)। कांग्रेस के वैश्य उम्मीदवार हैं विजेंद्र चौधरी (मुज़फ्फरपुर), श्याम बहादुर प्रसाद (रक्सौल), अभिषेक रंजन (चनपटिया) और CPI (माले) वैश्य उम्मीदवार हैं  वीरेंद्र गुप्ता (सिकटा), महेंद्र गुप्ता (कहारगर)।

वैश्य विकास मिशन ने कहा है कि यह समय समाज की एकजुटता का है और सभी क्षेत्रों के वैश्य मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने समाज के प्रत्याशियों को मजबूती से समर्थन दें। मिशन का मानना है कि इससे वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी और प्रभाव बढ़ेगा। मिशन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम किसी पार्टी विशेष के लिए नहीं, बल्कि समाज के हित और सम्मान को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
               ———————

0 Response to "वैश्य समाज की एकता और सशक्तिकरण को मिल रहा है बल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article