पीठासीन पदाधिकारी मतदान केन्द्र के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पदाधिकारी; निर्वाचन को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने में मतदान दल पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका: जिलाधिकारी

पीठासीन पदाधिकारी मतदान केन्द्र के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पदाधिकारी; निर्वाचन को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने में मतदान दल पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका: जिलाधिकारी

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025
=======================

पीठासीन पदाधिकारी मतदान केन्द्र के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पदाधिकारी; निर्वाचन को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने में मतदान दल पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका: जिलाधिकारी
==========================

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना ने कहा है कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में पटना जिलान्तर्गत सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 06 नवम्बर को होने वाला मतदान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा। सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। मतदान दल पदाधिकारियों को संबोधित एक संदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने में मतदान दल पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पीठासीन पदाधिकारी मतदान केन्द्र के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पदाधिकारी होते हैं। निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में आप सबकी अहम भूमिका रहती है। इन अधिकारियों के कार्यों एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पीठासीन पदाधिकारी निर्वाचन संचालन से संबंधित कानून एवं प्रक्रिया तथा आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करें। निर्वाचन संचालन से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में सभी को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है। इससे आप त्रुटिरहित ढंग से आयोग के समस्त दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के योग्य हैं। पोलिंग पार्टी के एरायवल की स्थिति, माॅक पोल स्टेटस, मतदान प्रारंभ की स्थिति, दो-दो घंटे पर पोलिंग ट्रेंड एवं मतदान की समाप्ति की निर्धारित समय पर पीआरओ ऐप में प्रविष्टि, मतदान समाप्ति के उपरांत फाॅर्म-17सी की प्रति सभी उपस्थित पोलिंग एजेंट को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना तथा उनसे पावती प्राप्त करना, वोटिंग कम्पार्टमेंट में मतदाता के साथ अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश को रोकना तथा यह सुनिश्चित करना कि किसी भी परिस्थिति में मतदान की गोपनीयता भंग न हो, लाइव वेबकास्टिंग के लिए सीसीटीवी कैमरों का मानकों के अनुसार अधिष्ठापन एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित करना, वास्तविक मतदान प्रारंभ होने के पूर्व निर्धारित समय पर माॅक पोल शुरू करना, सीयू से मॉक पोल का रिजल्ट क्लियर करना तथा मतदान समाप्ति के उपरांत सीयू का क्लोज बटन दबाना इत्यादि सभी निदेशों, प्रावधानों एवं नियमों का हर एक पीठासीन पदाधिकारी अक्षशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान समाप्ति के पश्चात पोल्ड ईवीएम एवं वीवीपैट, आवश्यक प्रतिवेदन तथा सामग्री एएन काॅलेज में विधान सभावार संग्रहण हेतु निर्मित काउन्टरों पर संग्रहित कर वज्रगृहों में रखा जाना है। दिनांक 14 नवम्बर, 2025 को मतगणना होना है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी को मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया संचालन एवं मतदान की कार्यवाही को नियंत्रित करने हेतु सम्पूर्ण विधिक शक्तियाँ प्राप्त है। साथ ही, मतदान केन्द्र में घटित होने वाली समस्त गतिविधियों के प्रति भी वे पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अपेक्षित नहीं है। सभी पीठासीन पदाधिकारी आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान कार्य सम्पन्न कराएंगे। कोई भी चूक पीठासीन पदाधिकारी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 134 के तहत कार्रवाई का पर्याप्त कारण बन सकता है। जिलाधिकारी ने सभी मतदान दल अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए विधिवत ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने का निदेश दिया।

0 Response to "पीठासीन पदाधिकारी मतदान केन्द्र के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पदाधिकारी; निर्वाचन को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने में मतदान दल पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका: जिलाधिकारी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article