सीनियर महिला T20 ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बिहार को बड़ौदा के खिलाफ हार
बिहार महिला सीनियर टीम को मोहाली के आई.एस. बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम (PCA) में खेले गए सीनियर विमेंस टी-20 ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ 77 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। टीम की ओर से अमृता जोसेफ ने 64 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। उनके अलावा निधि धमुनिया ने 27 रन और शिखा पाण्डेय ने 16 रन का योगदान दिया।
बिहार की ओर से गेंदबाजी में तेजस्वी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि आर्या ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। रचना सिंह को भी 1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम 18.4 ओवर में 64 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान प्रगति सिंह ने 23 गेंदों पर 2 चौके लगाकर 19 रन बनाए। उनके अलावा हर्षिता ने 11 रन और अपूर्वा ने नाबाद 9 रन जोड़े।
बड़ौदा की गेंदबाजी में केशा सबसे प्रभावी रही, जिन्होंने 3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं नरूपा ने 2.4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
इस मुकाबले में बिहार टीम को 77 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब बिहार का अगला मैच 9 अक्टूबर को गुजरात के खिलाफ इसी मैदान पर खेला जाएगा
0 Response to "सीनियर महिला T20 ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बिहार को बड़ौदा के खिलाफ हार"
एक टिप्पणी भेजें