जनता दल यु के अति पिछड़ा समाज के सैकड़ो नेताओं ने दरभंगा जिला के जदयू के अध्यक्ष रहे, गोपाल मंडल, जद यू के प्रदेश महासचिव  रहे चांद अंसारी , सबीला खातून, नंदकिशोर राय, सुनील यादव ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की

जनता दल यु के अति पिछड़ा समाज के सैकड़ो नेताओं ने दरभंगा जिला के जदयू के अध्यक्ष रहे, गोपाल मंडल, जद यू के प्रदेश महासचिव रहे चांद अंसारी , सबीला खातून, नंदकिशोर राय, सुनील यादव ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की

पटना 8 अक्टूबर 2025:

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय  जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनता दल यू के सैकड़ो लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।
 इस अवसर पर  राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ़  फातमी,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, श्री ललित यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू,पूर्व विधायक श्री यदुवंश यादव, डॉ अनवर आलम, श्री रामाशीष यादव, श्री रामनिवास प्रसाद, सीताराम यादव,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव सह दरभंगा प्रभारी फैयाज आलम कमाल ,शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय, ओमप्रकाश खेड़िया की उपस्थिति में दरभंगा जनता दल यु के जिला अध्यक्ष रहे श्री गोपाल मंडल, प्रदेश महासचिव चांद अंसारी, सबीला खातून, नंदकिशोर राय, सुनील यादव, रामदयाल मंडल, राम विनोद मंडल, विजय मंडल, श्रीमती लीला देवी मंडल,श्रीमती रीता देवी मंडल, श्री विश्वनाथ मंडल, श्री मनोज कुमार राय, श्री दिलीप मंडल, श्री नंदकिशोर मंडल श्री राम विलास महतो ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। 
   इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश   प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल सहित उपस्थित नेताओं के समक्ष नेताओं और सैकड़ो समर्थकों को  राजद की सदस्यता रसीद के साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रतीक चिन्ह का गमछा, टोपी और लालू जी के राजनीति के कार्यकाल में उनके उपलब्धियों पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया।
    इस अवसर पर  प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि  नीतीश सरकार से अति पिछड़ा समाज के लोगों का मोह भंग हो गया है,क्योंकि बिहार में सरकार कहीं कार्य करती हुई नहीं दिख रही है। खासतौर से अति पिछड़ा समाज यह बात समझ चुका है कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ विचारों को सम्माहित करके अति पिछड़ा समाज के हक अधिकार को छीनने का एनडीए सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है ।और 16% आरक्षण की चोरी डबल इंजन सरकार के द्वारा की जा रही है जिससे अति पिछड़ा समाज सहित पिछड़ा दलित आदिवासी के हक और अधिकार कमजोर किये जा रहे हैं।
    इस अवसर पर अब्दुल बारी सिद्दीकी, अली अशरफ फातमी, श्री भोला यादव , श्री ललित यादव , डॉ तनवीर हसन,श्री
 रणविजय साहू सहित अन्य नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं है, सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है और बिहार में अपराध  और अपराधियों का बोलबाला है। अति पिछड़ा समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। बिहार में भ्रष्टाचार को सदाचार और शिष्टाचार का रूप दे दिया गया है, जिसके कारण आमजन त्रस्त और परेशान है।
     इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि भाजपा के साथ सत्ता में साझेदारी करने समाज में नफरत का माहौल खड़ा करके भाई-भाई को लड़ना चाहते हैं इससे हम सभी को होशियार रहना है और आने वाले समय में लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के करजा को घर-घर तक पहुंच कर बिहार में परिवर्तनकारी राजनीति को मजबूती प्रदान करना है, क्योंकि सत्ता और स्वार्थ की राजनीति करने वाले एनडीए के  लोग आज बिहार को रसातल में पहुंचा दिए हैं। इस अवसर पर ओम प्रकाश खेड़िया,चंदेश्वर प्रसाद सिंह,बबलू मालाकार, राजेश पाल, उपेंद्र चंद्रवंशी,गणेश कुमार यादव, विक्रांत राय

0 Response to "जनता दल यु के अति पिछड़ा समाज के सैकड़ो नेताओं ने दरभंगा जिला के जदयू के अध्यक्ष रहे, गोपाल मंडल, जद यू के प्रदेश महासचिव रहे चांद अंसारी , सबीला खातून, नंदकिशोर राय, सुनील यादव ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article