पारस HMRI हॉस्पिटल में CISF के DG प्रवीर रंजन घायल जवानों से मिले, इलाज से हुए संतुष्ट
पारस HMRI हॉस्पिटल में इलाजरत सीआईएसएफ (CISF) के घायल जवानों से मिलने गुरुवार को सीआईएसएफ के *डायरेक्टर जनरल (DG) प्रवीर रंजन,* IPS पहुंचे। उनके साथ *एडीजी (उत्तर क्षेत्र) सुधीर कुमार* और *आईजी (पूर्वी जोन, रांची) दीपक वर्मा* भी मौजूद थे। तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती कुल 24 घायल जवानों का हालचाल जाना और उनके इलाज की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार, सभी घायल जवानों का इलाज पारस HMRI हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर *डॉ. अहमद अब्दुल हई,* डायरेक्टर जनरल सर्जरी, और *डॉ. चंदन किशोर,* हेड ऑफ इमरजेंसी भी मौजूद थे।
पारस हॉस्पिटल के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने बताया कि — “घायल जवानों की देखरेख के लिए हॉस्पिटल हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इस बाबत हॉस्पिटल में ‘कोड येलो’ अलर्ट जारी किया गया था। पूरी मेडिकल टीम ने तत्परता से प्रतिक्रिया दी और अब सभी मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है। पारस HMRI हॉस्पिटल का लक्ष्य हमेशा समय पर सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करना है।”
अधिकारी दल ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की टीम की सराहना की तथा घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
*पारस एचएमआरआई के बारे में*
पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। इस अस्पताल की बेड क्षमता 400 से ज्यादा की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं साथ ही 2 LINAC मशीन एंव PET-CT की सुविधा भी उपलब्ध है।
0 Response to "पारस HMRI हॉस्पिटल में CISF के DG प्रवीर रंजन घायल जवानों से मिले, इलाज से हुए संतुष्ट"
एक टिप्पणी भेजें