बिहार में वक़्फ़ की पहचान ब नाम इरशाद अली आज़ाद,:-जमाल अंजुम
बिहार के वज़ीर आला नीतीश कुमार जी को अल्पसंख्यक समाज के तरफ़ से मुबारकबाद पेश करते हुए शिक्षा प्रकोष्ठ जेडीयू के प्रदेश सचिव जमाल अंजुम ने कहा कि जिस तरीक़े विश्वास करते हुए मानिए मुख्य्मंत्री नितीश कुमार जी ने चैयरमैन इरशाद अली आज़ाद को दुबारा चैयरमैन बनाया है
उस पे वह खरा उतरेगें,
जैसे ये ख़बर अल्पसंख्यक समाज को मिली तो पुरे बिहार के अकलियत समाज में खुशी की माहौल बन गया,
और जो काम बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चैयरमैन इरशाद अली आजाद साहब ने अपने 2015 से 2020 के कार्यकाल में जितनी भी काम हुई है आज तक किसी भी अध्यक्ष के कार्यकाल में यह काम नहीं हुई है आज अगर बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद की वजह से पहचाना जाता है,
इन्होंने पटना में 2500 करोड़ की संपत्ति कब्जा धारी से कब्जा मुक्त कराया,
पूरे पटना में हर तबके के गरीब और बेसहारा चांद कॉलोनी में रहने के लिए ज़मीन दिया,
पटना सिटी के नामी स्कूल INFANT JESUS SCHOOL में गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाई,
पूरे बिहार के मस्जिद और इमामबाड़े में खादिम की बहाली करवाई जा रही है,
इसी तरह वह आगे भी लगातार करते रहेंगे,
और आने वाला 2025 विधान सभा चुनाव में बिहार के अकलियत समाज मानिए मुख्य्मंत्री नितीश कुमार जी के साथ है
आज भी पुरा बिहार चैयरमैन इरशाद अली आजाद साहब के लिए तहे दिल से दुआ करते हैं
0 Response to "बिहार में वक़्फ़ की पहचान ब नाम इरशाद अली आज़ाद,:-जमाल अंजुम"
एक टिप्पणी भेजें